नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं। हमेशा आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे व्हाट्सएप चैनल बनाकर जो कि व्हाट्सएप का एक न्यू अपडेट है उसके जरिए आप व्हाट्सएप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप यदि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो यह जान जाएंगे की व्हाट्सएप चैनल क्या है और व्हाट्सएप चैनल से कैसे पैसे कमाए जात हैं।
व्हाट्सएप चैनल एक नया और प्रभावी तरीका है जिससे लोग 2024 में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। व्हाट्सएप चैनल का उपयोग न केवल व्यक्तिगत कनेक्शन के लिए, बल्कि बिजनेस और कमाई के लिए भी हो रहा है। आजकल लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का अधिक से अधिक उपयोग कर रहे हैं और ऐसे में व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के कई बेहतरीन विकल्प सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सएप चैनल से किस तरह पैसे कमा सकते हैं और घर बैठे किस-किस तरीके से लाभ उठा सकते हैं।
इस आर्टिकल में आप यह विस्तार से जाने वाले हैं की व्हाट्सएप से पैसे कमाने के कौन-कौनसे तरीके किन-किन तरीकों से आप व्हाटएप चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं
जितने भी तरीके से आर्टिकल में बताने वाले है सभी से आप अच्छा खासी Earning करके जाने वाले हैं। आरंग करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको पहले यह जानना होगा कि व्हाट्सएप चैनल क्या है चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप चैनल क्या है और इसमें आपको Earning के कौन-कौन से तरीके मिलते हैं।
WhatsApp Channel Kya Hai (WhatsApp Channel क्या है?)
व्हाट्सएप चैनल उपयोगकर्ता के लिए एक नया ऑप्शंस जिसके जरिए उपयोगकर्ता काफी सारे नए फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप व्हाट्सएप चैनल बना लेते हैं तो आपको उसमें काफी सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं जिनके जरिए आप अपने ऑडियंस को मैनेज कर सकते हैं आई एम सभी तरीकों के बारे में जानते हैं
- 1. ब्रॉडकास्टिंग मैसेज: यहां पर आपको एक ब्रॉडकास्टिंग मैसेज का ऑप्शन मिल जाता है जिसके जरिए आप एक साथ सभी को मैसेज कर सकते हैं।
- 2. एडमिन कंट्रोल: व्हाट्सएप चैनल अगर आप बनालेते हैं तो आपको एडमिन कंट्रोल मिल जाता है जिसके जरिए आप अपनी पोस्ट मैसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।
- 3. फॉलोअर्स: यदि उपयोगकर्ता को आपके चैनल की पोस्ट देखनी है तो उसको आपके चैनल को फॉलो करना होगा।
- 4. मैसेज एनालिटिक्स: आपके यहां पर एक मैसेज एनालिटिक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका उपयोग करके आप अपना एनालिटिक्स चेक कर सकते है
- 5. गोपनीयता: व्हाट्सएप चैनल पर आपको प्राइवेसी का एक ऑप्शन मिल जाता है
WhatsApp Channel कैसे बनाए?
- 1. व्हाट्सएप खोलें: सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप App को ओपन कर लेना है।
- 2. चैनल विकल्प चुनें: ‘इसके बाद आपको एक चैनल टाइप का एक नया ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें और क्रिएट ए न्यू चैनल पर क्लिक करें।
- 3. चैनल की जानकारी भरें: चैनल का नाम और प्रोफाइल पिक्स रिलेटेड सभी जानकारियां Fillup करें
- 4. सेटिंग्स कस्टमाइज करें: अपने अनुसार अपने चैनल की सेटिंग्स को कस्टमाइज करें।
- 5. चैनल क्रिएट करें: सभी जानकारी भरने के बाद क्रिएट चैनल पर क्लिक करें।
WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye?
व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए की काफी सारे तरीके चले जानते है।
#1. एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
यहां पर आपको फ्लैट मार्केटिंग का एक ऑप्शन मिल जाता है। आप व्हाट्सएप चैनल के थ्रू अपलोड मार्केटिंग करके काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग कल जरा सा भी नॉलेज रखते हैं तो आप इससे काफी अच्छा अर्निंग कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग 2024 में पैसे कमाने का सबसे प्रभावी तरीका बन गया है, और व्हाट्सएप चैनल इसके लिए एक बेहतरीन मंच है। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करते हैं और हर खरीदारी या साइन-अप पर कमीशन कमाते हैं। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या किसी अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उनकी एफिलिएट लिंक अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर कर सकते हैं। जब आपके चैनल के सदस्य उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है। यह प्रक्रिया आसान है और बिना किसी निवेश के आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
#2. स्पॉन्सरशिप के जरिए व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
यदि आपके व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोइंग बेस अच्छा है तो आप स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसे कमा सकते हैं आपके फॉलोवर्स के अकॉर्डिंग आपको इस स्पॉन्सरशिप में पैसे मिलते हैं उनके जरिए भी आप व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके व्हाट्सएप चैनल पर अच्छी संख्या में लोग जुड़े हैं और आपकी ऑडियंस एक्टिव है, तो आप स्पॉन्सरशिप के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। स्पॉन्सरशिप का मतलब है कि आपको किसी कंपनी या ब्रांड से पैसे मिलेंगे ताकि आप उनके प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रमोशन अपने चैनल के जरिए कर सकें। कई बड़ी कंपनियां और ब्रांड्स व्हाट्सएप चैनल पर विज्ञापन के लिए उत्सुक रहते हैं, खासकर जब आपकी ऑडियंस टार्गेटेड और एंगेज्ड होती है। यह तरीका बेहद फायदेमंद है क्योंकि इसमें आपको अच्छी रकम मिल सकती है और आपको बस अपने चैनल के जरिए प्रमोशन करना होता है।
#3. डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
यदि आपके पास अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप उसको व्हाट्सएप पर सील करके भी पैसे बना सकते हैं। यदि आपके पास डिजिटल Product या कोई सर्विस नहीं है तो आप किसी दूसरे की डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस को सील करके भी पैसे कमा सकते हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ई-बुक्स, कोर्सेस, सॉफ्टवेयर या अन्य डिजिटल कंटेंट को व्हाट्सएप चैनल पर बेचना एक और शानदार तरीका है। अगर आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है, तो आप उसे अपने व्हाट्सएप चैनल पर प्रमोट करके बिक्री कर सकते हैं। खासकर अगर आप किसी खास निचे में काम कर रहे हैं, तो आपके चैनल के मेंबर्स आपकी सलाह और प्रोडक्ट्स को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो किसी क्रिएटिव या एजुकेशनल क्षेत्र में हैं और अपने खुद के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना चाहते हैं।
#4. वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आपके पास अगर अच्छा चैनल है तो आप उसके जरिए वेबसाइट या फिर यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज कर भी पैसे बना सकते हैं यह काम आप खुदके लिए भी कर सकते हैं या फिर अगर आपको किसी को सर्विस देनी है तो आप उसके जरिए भी पैसे बना सकते हैं।
#5. अकाउंट सेल करके व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
यदि आपका व्हाट्सएप चैनल काफी बड़ा है और उसे पर एक्टिव यूजर है तो आप उसे सील करके भी उस पेज बना सकते हैं इस प्रकार से आप हर एक चैनल को बड़ा कर कर सील करके पैसे बना सकते हैं और व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करना बिल्कुल फ्री है।
#6. प्रमोशन करके व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन दोनों एक दूसरे के के ही अलग-अलग नाम है आप किसी भी प्रकार से इससे पैसे बना सकते हैं। आप यहां पर चाहे तो इस Sponsorship करके पैसे पैसे बना सकते हैं या फिर प्रमोशन करके
#7. PPD नेटवर्क के जरिए व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
Pay Per Download (PPD) आप इस ऑप्शन के जरिए पर पैसे बना सकते हैं आप अपने यूजर को हर एक डाउनलोड के बदले पैसे देकर किसी भी एप्लीकेशंस के डाउनलोड बढ़ाकर आप उनसे पै सेले सकते हैं।
#8. Reselling व्यापार करके व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स या उत्पाद को रेसलिंग करके भी पैसे पैसे बना सकते हैं यह ऑप्शन आपको हर एप्लीकेशन में मिल जाता है आप इस ऑप्शन से काफी अच्छा Earning भी कर सकते हैं
#9. फ्रीलांसर बनकर व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आप व्हाट्सएप पर अपनी फ्रीलांसिंग स्किल को भी प्रमोट कर सकते हैं आप चाहो तो अपने यूजर् के लिए किसी भी प्रकार की सर्विस जैसे आर्टिकल राइटिंग घोस्ट राइटिंग वीडियो एडिटिंग या काफी ऐसी सर्विसेस को Sell कर सकते हैं।
#10. Referral प्रोग्राम के जरिए व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आप किसी भी अच्छे रेफर एंड एप्लीकेशन को प्रमोट करके भी व्हाट्सएप के थ्रू पैसे कमा सकते हैं आप जो चाहे उसे एप्लीकेशन को सेलक्ट करें उसके बाद उसे रेफर करें आप रेफर करके जितना चाहे उतना पैसा बना सकते हैं
#11. बिजनेस बढ़कर व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
यदि आपका कोई खुद का बिजनेस है तो आप उसे भी व्हाट्सएप के थ्रू प्रमोट कर सकते हैं। और बिजनेस को बढ़ाकर आप अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट कर सकते है।
#12. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक भेज कर व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आप व्हाट्सएप के जरिए अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ट्रैफिक सेंड करके उनसे पैसे बना सकत हैं आप इस टेक्निक्स के जरिए दूसरी एजेंसी से भी पैसे ले सकते हैं उनके सोशल मीडिया पर ट्रैफिक सेंड करके।
#13. शार्टनर लिंक के जरिए व्हाट्सएप चैनल के द्वारा पैसे कमाए
आप अपने जितने भी लिंक सोशल मीडिया के या किसी भी एप्लीकेशन के लिंक को यूआरएल शार्टनर का उसे करके अपने चैनल पर डाल सकते हैं आपके जितने के लिए उसे पर आएंगे उसके अकॉर्डिंग आपकी Earning होती रहेगी।
FAQ: WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye
Q. क्या व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाना संभव है?
Ans. हां, इसके जरिए पैसे कमाना संभव है और काफी लोग काम भी रहे हैं
Q. व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए?
Ans. इसके बारे में हमने आर्टिकल में डिस्कस किया है ध्यानपूर्वक पढ़े।
Q. व्हाट्सएप चैनल के प्रमुख फीचर क्या हैं?
Ans. ब्रॉडकास्टिंग मैसेज, एडमिन कंट्रोल, फॉलोअर्स, मैसेज एनालिटिक्स, और गोपनीयता।
Hello just wanted to give you a quick heads up
and let you know a few of the images aren’t loading correctly.
I’m not sure why but I think its a linking issue.
I’ve tried it in two different browsers and both show the same
results.
Okk may be server issue 😕
Hi there just wanted to give you a quick heads up.
The words in your content seem to be running off the screen in Internet explorer.
I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with web browser compatibility but I thought I’d post
to let you know. The design and style look great though!
Hope you get the issue solved soon. Cheers
This article is in fact a pleasant one it assists new
web users, who are wishing for blogging.
I like the helpful info you provide in your articles. I’ll bookmark your weblog and check again here regularly.
I am quite sure I’ll learn plenty of new stuff right here!
Best of luck for the next!
If some one desires to be updated with newest technologies therefore he must be pay a quick visit this site and
be up to date all the time.