Tech with chain singh

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye: Rooter App Earn Money

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye:- आप यदि अकसर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले applications Search करते रहते हैं तो आपको हम इस आर्टिकल में एक Online Earning Application के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Rooter App Se Paise Kaise Kamaye से लेकर उसे रिडीम कैसे करे तक सब विस्तार से बताने वाले हैं आप कैसे पैसे कमा के उसे withdrawal कर सकते हैं

Rooter App Earn Money:- Rooter एक online Watch Video To Earn Money type का एक application है जिससे आप वीडियो देख कर पैसे कमा सकते हैं। न केवल वीडियो देख कर बल्कि इसमें और भीं काफी तरीके हैं पैसे कमाने के और हम आपको सभी तरीके बताने वाले है जिससे आप Rooter App से बहुत पैसे कमा सकते हैं

तो चलिए ऑनलाइन Earning की इस Journey को बिना टाइम वेस्ट किए शुरू करते हैं।

Rooter App Se Paise Kaise Kamaye

Rooter App क्या हैं ?

Rooter एक Online Money Earning Platform हैं जहा पे आप वीडियो वॉच करके ऐप को उसे करके और गेम खेल के पैसे कमा सकते हैं।

यह ऐप इस समय इतना पॉपुलर हैं की इसके प्ले स्टोर पे करोड़ों में डाउनलोड हैं और ये निरन्तर बढ़ते ही जा रहे हैं और लोगो को ये काफी ज्यादा Earning कराता जा रहा है इस application को लाने का मैन मकसद गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देना हैं और इसने ये काम काफी अच्छी तरीके से किया हैं।

Rooter App Overview

Category Discription
App NameRooter App
App Category Watch Gaming &
Esports
App Size29MB
App Downloaders50M+
App Rating 4.1
App Review 632K+
Refer Earning₹25 Rupay +
Earning Method5+
Daily Earning300 To 400 Rupee
App Download WayPlay Store
App WebsiteRooter.org
Safe100%
Investing0

Rooter App Download कैसे करें ?

Rooter App को आप Play Store से download कर सकते हैं जिसका लिंक हम यहां Atteche कर देंगे ताकि आपको कोई Problem face na करनी पड़े और आप आसानी से app को इंस्टाल कर सके और आसनी से पैसे कमा सकें

Rooter App में Account कैसे बनाएं ?

Rooter App Download करना ही आपका मकसद नहीं हैं आपको उससे पैसे कमाने के लिए उसमे अपना Account बनाने की जरूरत होगी। आपको account बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर का यूज करना होगा। आप अपने मोबाइल नंबर यूज करके Rooter App में अपना account बना सकते हैं।

ओर यह सबसे आसान तरीका है account बनाने का इसके अलावा आप गूगल से भी Sign-up कर सकते हैं । आप यहां Facebook से भी Login कर सकते हैं जो की एक आसान और सरल तरीका है Sign-up करने का।

Rooter App से पैसे कमाने के तरीके ?

Rooter App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है हम आपको सभी तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपनी इनकम को बढ़ा सके तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए जानते है रूटर ऐप से पैसे कमाने के तरीके।

Rooter App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो गेमिंग और एस्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स गेमिंग वीडियोस देख सकते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप गेमिंग के शौकीन हैं और इसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो Rooter App आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए जानें Rooter App से पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके:

आप Rooter App से 5 तरीको से पैसे कमा सकते है जो कुछ इस प्रकार हैं

  • Live Stream करके
  • Live Stream Watch करके
  • Daily Strike / Spin करके
  • रेफर करके
  • Esports Tournament में भाग लेकर

आइए इन सभी option को विस्तार से समझते हैं

Live Stream करके

इस Application को इसी लिए लॉन्च किया गया था की आप इसेप live Stream कर सकें उसी के साथ इन्होंने इसमें earning का ऑप्शन भी ऐड कर दिया जहा आप लाइव Stream करके पैसे भी कमा सकते हो इसके बारे में और जानने के लिए आपको application को इंस्टॉल करके उसमे देखना पड़ेगा।

अगर आपको गेमिंग में अच्छा अनुभव है और आप लाइव स्ट्रीमिंग करने में रुचि रखते हैं, तो Rooter App आपके लिए कमाई का शानदार जरिया बन सकता है। आप अपनी गेमिंग स्किल्स को लाइव स्ट्रीम करके दर्शकों के साथ शेयर कर सकते हैं। जब लोग आपकी लाइव स्ट्रीम को देखते हैं, तो आपको उनके व्यूज और इंटरैक्शन के हिसाब से रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसके साथ ही, जितने ज्यादा लोग आपकी स्ट्रीम देखेंगे, उतनी ही ज्यादा संभावनाएं होती हैं कि आप पॉपुलर होकर और भी ज्यादा कमाई कर सकें।

Live Stream Watch करके

आप इस application में किसी भी क्रिएटर की लाइव Stream Watch करके coin की Earning कर सकतें है और बाद में उन coin को रिडीम कर सकते हैं।

Rooter App पर आपको लाइव स्ट्रीम्स देखने के बदले में पैसे कमाने का मौका मिलता है। ऐप पर अलग-अलग गेम्स की लाइव स्ट्रीम चलती रहती हैं, जिन्हें देखकर आप रिवॉर्ड्स और पॉइंट्स कमा सकते हैं। जितना ज्यादा समय आप लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे, उतने ज्यादा रिवॉर्ड्स आपके खाते में जमा होते जाएंगे। इन पॉइंट्स को बाद में आप कैश या गिफ्ट्स में बदल सकते हैं। यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो गेमिंग के शौकीन हैं और बिना किसी मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं।

Daily Strike / Spin करके

आप Application में डेली login करके स्ट्राइक बना सकते हैं और daily Check-ins से आपको coin की Earning होती हैं इसके अलावा आप application में स्पिन करके भी पैसे कमा सकते है आपको डेली एक फ्री स्पिन मिलता है जिसे स्पिन करके आप Coins ya phir Real Cash Win कर सकतें हैं।

Rooter App पर डेली स्ट्राइक और स्पिन जैसे छोटे-छोटे टास्क भी उपलब्ध होते हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। हर दिन ऐप पर एक्टिव रहने से आपको बोनस रिवॉर्ड्स मिलते हैं। ऐप में ‘डेली स्पिन’ ऑप्शन होता है, जहां आपको रिवॉर्ड्स के रूप में पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें बाद में कैश या अन्य रिवॉर्ड्स में बदला जा सकता है। यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा है, जो हर दिन थोड़ा समय निकालकर ऐप पर एक्टिव रह सकते हैं और छोटी-छोटी कोशिशों से पैसे कमाना चाहते हैं।

रेफर करके

यह option हर application में होता हैं जो लोगो को काफी ज्यादा पसन्द आता हैं इस application में आप हर एक successfull रेफर पे कुछ न कुछ instant cash और इसी के साथ आप हर रेफर यूजर की earning का कुछ % Commission अलग से मिलता हैं जिसका आप lifetime यूज कर सकते हैं।

Rooter App आपको अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमाने का मौका देता है। जब आप अपने दोस्तों को इस ऐप पर आमंत्रित करते हैं और वे इसे डाउनलोड करते हैं, तो आपको हर रेफरल के लिए बोनस मिलता है। ये एक आसान तरीका है पैसे कमाने का, जहां आपको बस अपने नेटवर्क का उपयोग करना है और Rooter App के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से ऐप डाउनलोड करेंगे, उतने ज्यादा आपको रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

Esports Tournament में भाग लेकर

Application में हर रोज कुछ न कुछ tournament चलते रहते है जिनमे पार्टिसिपेट करके आप रियल कैश जीत सकते हैं। यह भी इस application का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले option में से एक हैं।

Rooter App एस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का भी आयोजन करता है, जिनमें भाग लेकर आप बड़ा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप किसी गेम में प्रोफेशनल लेवल पर खेलते हैं, तो आप इन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेकर अपनी स्किल्स को साबित कर सकते हैं। जीतने पर आपको न केवल रिवॉर्ड्स मिलते हैं, बल्कि नाम और पहचान भी मिलती है। Esports का बढ़ता क्रेज अब न सिर्फ मनोरंजन का जरिया रह गया है, बल्कि एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां से आप प्रोफेशनल गेमर बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Rooter App से पैसे कैसे निकले ?

Rooter App से पैसे कमाने के लिए आपको मिनिमम बैलेंस बनाना पड़ता है जो की 25₹ हैं जैसे ही आपके पास 25₹ हो जाते है आप उन पैसों को E वॉलेट या फिर बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने के लिए आपको Rooter App के वॉलेट वाले section में चले जाना हैं या फिर आपको अपने Coin पे click कर देना हैं जिससे आप उसके वॉलेट वाले section में चले जाएंगे और वहा से आपको Withdrawal कर लेना है अपने coin को।

Conclusion :

हमने इस आर्टिकल में सीखा की कैसे हम Rooter App से पैसे कमा सकते है और उसे कैसे बैंक या वॉलेट में निकाल सकते हैं और Rooter App Overview इन सभी पॉइंट्स के बारे में थोड़ा विचार किया है जिससे आपको और क्लियर हो गया होगा की Rooter App से कितने और कैसे पैसे कमा सकतें हैं।

अगर आपको इस application से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो आप हमे टेलीग्राम पे पूछ सकते है हम आपको इस ऐप से रिलेटेड सभी प्रश्नों के जवाब दे देंगे

FAQs : ( Rooter App Se Paise Kaise Kamaye: Rooter App Earn Money )

Rooter App से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Rooter App से पैसे कमाने हेतु आप अपने मन पसंदीदा गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीम कर सकते है लाइव स्ट्रीम करने के बदले आपको कई सारे कोइंस तथा ढेर सारे डायमंड मिल सकते हैं।

क्या सच में मैं Rooter App से पैसा कमा सकता हूं ?

जी हां। यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो गेम खेलते हुए Rooter App पर लाइव स्ट्रीम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्या Rooter App पैसे देती है ?

Rooter App से आप अधिकतम ₹4000 प्रति सप्ताह निकाल सकते हैं।

Leave a Comment