Tech with chain singh

Microsoft reward से पैसे कैसे कमाएं 2024

Microsoft reward से पैसे कैसे कमाएं

Microsoft का आपने कभी ना कभी नाम तो सुना ही होगा लेकिन आपको ये नही पता होगा की इससे पैसे भी कमाएं जा सकते है।

आज के इस blog post में हम आपके ये ही बताने वाले है की आप Microsoft से पैसे कैसे कमाएं 2024 में। हमने खुद पूछने year इससे 40 हज़ार रुपए की कमाई की है आपको हम फुल स्टेप by स्टेप बताने वाले की आप इस से पैसे कैसे कमाएंगे और रिडीम कैसे लगाएंगे।

हम इस पूरे process को 3 Steps में बाट देते हैं

  1. Sign-up process
  2. Earning Options
  3. Redeem Process

तो चलिए आपको first step से सीखते है की Microsoft reward से पैसे कैसे कमाएं 2024 में ये post special आपके हम बनाने जा रहे है तो please इसे पूरा read करना।

1.Sign-up process

Sign up करने से पहले आपके पास Gmail ID का होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास Gmail account नही हे तो आपके पहले ईमेल id बनाने की जरूरत है

Microsoft Reward से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Microsoft के Rewards Program में साइन-अप करना होगा। इसके लिए आपको अपने Microsoft अकाउंट की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास Microsoft अकाउंट नहीं है, तो आप पहले एक नया अकाउंट बना सकते हैं। साइन-अप के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

Email id बनी हुई हे तो आप Direct अपने किसी भी browser को ओपन कर लेना उसके बाद आपको उसमे search करना हे Microsoft reward उसके बाद आपको पहली website को ओपन कर लेना

यहां आपको start earning का एक option दिखेगा उसपे आपको click कर देना हैं इसके बाद आपको

Next page पे आपको sign-in का option दिखेगा उसपे आपको क्लिक कर देना हैं यहां नीचे आपको create an account का option दिखेगा वहा से आपको एक new account create कर लेना है

Account create करने के लिए आपको अपने जो ईमेल बनाया उसे पेस्ट कर देना है उसके बाद आपको अपना name nationality और date of birth और आपके ईमेल पर एक otp आएगा उसे डालके सब्मिट कर देना है

आगे आपसे bot verification karaya जाएगा उसे आपको complete कर लेना हैं

इस प्रकार आपका sign-up process complete हो जाएंगे और आप Microsoft reward के dashboard पर आ जाओगे ।

2. Earning Options

जैसे ही आप Microsoft reward के dashboard पे आ जाओगे सबसे पहले आपको होम पेज पे आए हुए सारे tast complete कर लेना है यहां आपको only website पे visit कर के वापस आना होता है और आपके tast complete हो जाते है

Next earning option के लिए आपको status के options पे आ जाना हे

  1. Bing Search Use करें: Microsoft का Bing सर्च इंजन इस्तेमाल करने से आपको पॉइंट्स मिलते हैं। जब आप Bing पर सर्च करते हैं तो प्रत्येक सर्च के लिए आपको कुछ पॉइंट्स मिलते हैं। डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर सर्च करके आप अधिक पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं।
  2. Daily Quizzes और Polls: Microsoft Rewards आपको दैनिक क्विज़ और पोल्स में भाग लेने का मौका देता है। इन क्विज़ और पोल्स को पूरा करके आप कुछ ही मिनटों में अच्छे खासे पॉइंट्स कमा सकते हैं।
  3. Edge Browser का इस्तेमाल: यदि आप Microsoft Edge ब्राउज़र का उपयोग करते हैं, तो आपको अतिरिक्त पॉइंट्स मिल सकते हैं। Edge में ब्राउज़िंग के दौरान आपको Bing सर्च का इस्तेमाल करने पर और भी अधिक पॉइंट्स मिल सकते हैं।
  4. Promotions और Challenges: समय-समय पर Microsoft कुछ विशेष प्रमोशन और चैलेंजेज़ आयोजित करता है, जिनमें भाग लेकर आप अतिरिक्त पॉइंट्स कमा सकते हैं। ये प्रमोशन आमतौर पर Xbox गेमिंग या अन्य Microsoft प्रोडक्ट्स से संबंधित होते हैं।
  5. Microsoft Store पर शॉपिंग: जब आप Microsoft Store से गेम्स, ऐप्स, या अन्य डिजिटल कंटेंट खरीदते हैं, तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं। यह एक शानदार तरीका है यदि आप पहले से ही Microsoft प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं।

यहां पे आपको थोड़ा नीचे आ जाना हे यहां आपको एक points breakdown का option दिखेगा उसपे आपको click कर देना हैं

यहां पहले आपको ये समझना होगा की ज्यादा earning करने के लिए आपको level 2 करना होता है जिसके लिए आपको level 1 ko complete करना होता हैं

जैसे ही आप level 2 पे आ जाते है यहां आपको पर day 150 coins milna start हो जाएंगे 90 coins आपको desktop search पे तथा 60 points आपको mobile search करने पे मिलेंगे 16 coin की value आपको 1rs के बराबर पड़ती है

इसके अलावा आपको 7 day regular coins earn करने पे आपको 100 coin अलग से मिलते है और साथ में एक puzzle 🧩 मिलता है और जैसे ही आप 12 puzzle 🧩 received कर लेते हो तो आपको 1000 coin or मिल जाएंगे इस प्रकार आप coin की earning कर सकते हैं

Microsoft Rewards से पैसे कमाने का तरीका सरल और प्रभावी है। इस प्रोग्राम में आपको माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं का उपयोग करने पर पॉइंट्स मिलते हैं। आप Bing पर सर्च करने, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से खरीदारी करने, और क्विज़ या सर्वे में भाग लेने पर पॉइंट्स कमा सकते हैं। ये पॉइंट्स बाद में गिफ्ट कार्ड्स, स्वीपस्टेक्स, और अन्य पुरस्कारों में बदले जा सकते हैं। नियमित उपयोग और अधिक गतिविधियों में भाग लेने से अधिक पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे आपके कमाई के अवसर बढ़ जाते हैं। इस प्रकार, माइक्रोसॉफ्ट रिवॉर्ड्स से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

3. Redeem Process

जैसे ही आप 7840 coin कर लेते हो वैसे ही आप रिडीम लगाने के लिए eligibile हो जाते है आप यह रिडीम काफी अलग अलग platforms के ले सकते है जो कुछ इस प्रकार है

Redeem Option :

  • Amazon
  • Flipkart
  • Book My show
  • Roblox
  • Diablo IV Suite

उपर दिए किसी भी option में आप redeem लगा सकते हो हम आपको बता दे की आप अगर Amazon में redeem लगाते हैं तो आप उससे काफी सारे work कर सकते है जैसे मोबाइल recharge, tv recharge, Bus ticket booking, online shoping etc.

  1. Gift Cards: आप अपने पॉइंट्स को Amazon, Starbucks, या अन्य ब्रांड्स की गिफ्ट कार्ड्स के रूप में रिडीम कर सकते हैं। गिफ्ट कार्ड्स की वैल्यू आपके कमाए गए पॉइंट्स की संख्या पर निर्भर करती है।
  2. Microsoft Products: यदि आप Microsoft के फैन हैं, तो आप अपने पॉइंट्स को Microsoft Store में गेम्स, ऐप्स, और अन्य प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए रिडीम कर सकते हैं।
  3. Donation: यदि आप किसी अच्छे कारण के लिए दान करना चाहते हैं, तो Microsoft Rewards आपको चैरिटी के लिए भी पॉइंट्स डोनेट करने का विकल्प देता है।
  4. Xbox Game Pass: गेमर्स के लिए एक और शानदार विकल्प Xbox Game Pass है, जिसे आप पॉइंट्स के बदले सब्सक्राइब कर सकते हैं। इससे आप नए और पुराने गेम्स एक्सेस कर सकते हैं।

Redeem लगाने के लिए आपको अपने अनुसार किसी भी option को choose कर लेना हैं

उसके बाद आपको रिडीम रिवार्ड का option show होगा उस पे आपको क्लिक कर देना हैं

Next page पे आपको mobile number add करने का option आएगा redeem के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर add कर लेना हैं

इसके बाद आपको आपके नंबर पे otp send कर देना है और उस OTP को डालकर आपको redeem laga लेना हे

आपका redeem 24hrs me आपके email पर आ जाता है

आपको रिडीम के तौर पर एक गिफ्ट code मिलेगा जिसे आपको आपके amazon या फिर आपने जिस किसी का भी रिडीम लगाया होगा आपको उसका गिफ्ट कोड received हो जाएगा

जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं

Conclusion :

हमने आपको बताया कि आप कैसे 3 step में Microsoft reward से पैसे कमा सकते है। आप यह जान गए होंगे की Microsoft reward क्या हे इससे पहले कैसे कमाएं जा सकते है और यह कैसे साइड income का source बन सकता हैं

2024 में Microsoft Rewards से पैसे कमाना आसान और मजेदार है। साइन-अप से लेकर पॉइंट्स अर्जित करने और रिडीम करने तक, हर कदम बेहद सरल है। चाहे आप Bing सर्च का इस्तेमाल करें, क्विज़ खेलें, या Microsoft Store पर शॉपिंग करें, आपको हर एक एक्टिविटी के लिए पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स को आप गिफ्ट कार्ड्स, Xbox Game Pass, या अन्य इनामों में बदल सकते हैं। अगर आप नियमित रूप से Microsoft के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, तो यह प्रोग्राम आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।

Watch for more information

FAQs : ( Microsoft reward से पैसे कैसे कमाएं 2024 )

How to earn Microsoft Rewards points?

You can earn Microsoft Rewards points by searching with Bing, buying from Microsoft Store online, exploring the earn page, playing selected games, and completing selected quests on Xbox One.

How to earn Microsoft Rewards on mobile?

You can earn points on the go by searching in the Bing app, installing Microsoft Launcher for quick access to your dashboard, or making purchases from Microsoft Store.

What are the levels in Microsoft Rewards?

There are three levels in Microsoft Rewards: Level 1, Level 2, and Level 2 + Xbox Game Pass Ultimate.

How to achieve a level in Microsoft Rewards?

You can achieve a level by earning a certain number of points per month, with an Xbox Game Pass Ultimate subscription for Level 2 + Xbox Game Pass Ultimate

You can earn 5 points per search, with a maximum of 50-150 points per day, depending on your level.

1 thought on “Microsoft reward से पैसे कैसे कमाएं 2024”

Leave a Comment