Tech with chain singh

Meesho App से पैसे कैसे कमाए ; 2024 के नए तरीके

Meesho App से पैसे कैसे कमाए :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की आप Meesho App से पैसे कैसे कमाए,Meesho App क्या हैं?, Meesho App से संबंधित ऐसे सभी प्रश्नों के जवाब आपको देने वाले है।

यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो यह आपको क्लियर हो जाएगा की Meesho App से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इससे रिलेटेड हमें काफी आर्टिकल लिखे हैं अगर आपको ऑनलाइन Earning रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई Querry है तो आप हमसे डिस्कस कर सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए ; 2024 के नए तरीके

आर्टिकल में आपको यह विस्तार से समझने को मिलेगा कि Meesho App क्या है और उससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ऑनलाइन Earning Meesho App से कैसे कि जा सकती है।

Meesho App क्या है (Meesho App Kya Hai In Hindi)

Meesho App ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन same अमेजॉन एंड फ्लिपकार्ट की तरह है आप इस एप्लीकेशन से भी शॉपिंग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से same to same फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की तरह shopping कर सकते हैं आप उसे पसंदीदा क्लॉथ या फिर किसी भी प्रकार की एसेसरीज मंगा सकते हैं।

Meesho App की विशेषताएं

चलिए जानते हैं Meesho App की कुछ विशेषताएं जिसके कारण यह मार्केट में काफी प्रचलित है।यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन शॉपिंग का ऑप्शन प्रोवाइड कराता है।इससे आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।यह आपको ऑनलाइन Earning का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है।इससे आप मंथली का अच्छा खासा Earning भी कर सकते हैं।इस एप्लीकेशन की यह कुछ विशेषताएं जो हमने आपको बता दी है। आइए जानते है कि इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Meesho App Download कैसे करें

Meesho App से पैसे कमाने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो इस प्रकार है।

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर,एप स्टोर को ओपन कर लेना है इसके बाद आपको सर्च करना है Meesho App यहां पर आपको टॉप पर एप्लीकेशन मिल जाएगा उसे आपको डाउनलोड कर लेना हैं।इस प्रकार आप Meesho App इंस्टॉल कर सकते हैं।

Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाए

Meesho App डाउनलोड करने के बाद नेक्स्ट स्टेप आपका होता है Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं ।इस के बारे में जानते हैं कि Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं Meesho App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी उसकी मदद से आप Account बना सकते हैं। अकाउंट बनाने का प्रक्रिया काफी ज्यादा इजी है आप अपने मोबाइल नंबर देके इस application में sign-up हो सकते हो।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए (Meesho Se Paise Kaise Kamaye)

अब चलिए हम अपने में मुद्दे पर आ जाते हैं। आईए जानते हैं कि Meesho App से पैसे कैसे कमाए और इससे रिलेटेड सभी तरीकों को जानते हैं कि उससे Earning के क्या-क्या तरीके हैं तो उन से कैसे पैसे बनाए जा सकते हैं। Meesho App से पैसे कमाना कोई ज्यादा कठिन प्रोसेस नहीं है आपको कुछ स्टेप्स अगर फ़ॉलो लेंगे तो जान जाएंगे की आप किन-किन ऑप्शन पर पैसे बना सकते हैं और कौन-कौन से ऑप्शन ज्यादा Earning देते हैं हम उन्हीं को डिस्कस करने वाले हैं।

#1. Meesho App पर प्रोडक्ट रिसेलिंग करके पैसा कमाए

Meesho App में सबसे बेस्ट तरीका है प्रोडक्ट रिसेलिंग करके आपको Meesho App पर प्रोडक्ट रिसेलिंग का एक ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप अपना एसोसिएट लिंक या फिर एफिलिएट लिंक कॉपी कर कर उसे शेयर कर दिया अपने लिंक के थ्रू यूजर को प्रोडक्ट परचेज करवा सकते हैं।

बदले में आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है और यह कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट या फिर कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग डिपेंड होता है सबसे ज्यादा कमीशन आपको टेक्नोलॉजी रिलेटेड प्रॉडक्ट पर्वमिलती है जैसे कि लैपटॉप जैसी उपकरण पर आपको काफी ज्यादा commission मिलता है।

#2. Meesho App पर अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको Meesho App से डायरेक्ट Earning करनी है मीशो एप पर प्रोडक्ट सेल करके भी अर्निंग कर सकते हैं आपको एप्लीकेशन पर प्रोडक्ट सेलिंग का एक ऑप्शन मिल जाता है आप इनका बिजनेस अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं और उसे Earning कर सकते हैं।आपके द्वारा लिस्ट किए गए प्रोडक्ट को लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आपकी सेल बढ़ा सकता है।

#3. Meesho App को रेफर करके पैसे कमाओ

Meesho App से पैसे कमाने का एक और तरीका होता है रेफर करके आप एप्लीकेशन को रेफर करके डेली का अच्छा खासा Earning कर सकते हैं आपको हर एक रेफर पर कोइंस या फिर अमाउंट मिलता है जिनको आप use कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन फ्री शॉपिंग कर सकते हैं यह देखने के लिए आपको एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना बेहद जरूरी है।

#4. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

अगर आपको Meesho App से पैसे कमाने का कोई और तरीका नहीं दिख रहा है तो आप Meesho App पर डिलीवरी बॉय बनकर भी Earning कर सकते हैं डिलीवरी सर्विस देने का ऑप्शन भी देता है जहां पर आप इनके डिलीवरी बॉय बनके इसमें हर एक डिलीवरी पर पैसे कमा सकते हैं।

#5. Meesho App कंपनी में जॉब करके पैसे कमाए

अगर आपको इस एप्लीकेशन से फिजिकल Earning करनी है तो आप इनके कंपनी में अपना cv या फिर रिज्यूम लेकर अप्लाई कर सकते हैं या आपको ऑफलाइन जॉब भी कर सकते हैं। अगर आपको एप्लीकेशन मैनेजमेंट या फिर सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट का वर्क आता है तो आप उनके लिए काफी अच्छा काम करके उनसे पैसे के तौर पर सैलरी ले सकते हैं यह आपको काफी अच्छा पैकेज भी दे सकते हैं अगर आप उनके काम के लायक है।

#6. Meesho App क्रेडिट से पैसे कमाए

Meesho App पर हर एक सिंगल शॉपिंग पर आपको कुछ क्रेडिट मिलते हैं जिनका use करके आप Earning कर सकते हैं और उन क्रेडिट के थ्रू आप प्रोडक्ट परचेस पर डिस्काउंट पा सकते हैं।

Meesho पर Reselling से पैसे कैसे कमाए

Meesho App पर Reselling से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho App का बिजनेस अकाउंट क्रिएट करने की आवश्यकता होगी या फिर Meesho App पर Affiliate प्रोग्राम में साइन अप करने की जरूरत होगी आप Meesho App पर एफिलिएट लिंक के लिए साइन अप कर सकते हैं आपको कुछ टाइम लगेगा उसके बाद आपकी प्रोफाइल वेरीफाई हो जाएगी और उसके बाद आपको Meesho App पर रेसलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।1

Meesho App से कितने पैसे कमा सकते है?

Meesho App से हमने आपको जो सभी तरीके बताए हैं उनमें से अगर आप दो या तीन तरीकों को भी आप अगर अपना लेते हैं तो आप डेली का 500 से 1000 रुपीस करने आसानी से कर सकते हैं इसमें कोई शंकर नहीं है कि आप Earning नहीं कर सकते आप गारंटीड रियल Earning कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से यह आपको Earning के काफी सारे ऑप्शंस प्रोवाइड करता है।

Meesho App के फायदे और नुकसान

Meesho App के फायदे और नुकसान जानते हैं एप्लीकेशन के फायदे तो हमने आपको काफी सारी बाते बता दि हैं जिससे कि ऑनलाइन Earning करना ऑनलाइन शॉपिंग करना Affiliate मार्केटिंग करना और भी काफी सारे एप्लीकेशन के फायदे लिए इसके कुछ नुकसान भी जान लेते हैं।मीशो एप का अगर कोई नुकसान दिखाइए तो सबसे पहले है फ्रॉड एप्लीकेशन पर काफी सारे ऐसे रीसेलर भी हैं जो आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट ना देखकर डुप्लीकेट कॉपी आपको दे आते हैं और रिफंड का कोई ऑप्शंस भी नहीं रहता तो आप इससे बचने के लिए एप्लीकेशन को avoide कर सकते हैं।1

Meesho App से पैसे कैसे Withdraw करें

Meesho App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको कोई जरूरत नहीं होती आप जैसे स्टार्टिंग में अकाउंट क्रिएट करते हैं तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग का एक पेज मिल जाता है वहां पर आप अपनी डिटेल सबमिट कर देते हैं जिससे आपका मिनिमम पे आउट बैलेंस आपका अमाउंट बैलेंस में हो जाता है आपको ऑटो Withdraw के थ्रू आपको अपने बैंक में पैसे में रिसीव हो जाते हैं।

Meesho App सुरक्षित है या नही

आई बात करते हैं की एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं तो हम आपको बता दीजिए एप्लीकेशन 100% Secured एंड सेफ है आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे भी बना सकते हैं एप्लीकेशन सुरक्षित एवं सेफ है इसकी कोई चिंता आपको नहीं लेनी है आप एप्लीकेशन का उसे करके दिल्ली का अच्छा खासा अर्निंग जनरेट कर सकते हैं।

Conclusion:

हमने आपको meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में काफी अच्छे से बता दिया है फिर भी यदि आपका कोई डाउट रह गया है तो आप बेफिक्र होकर हम से discus कर सकते है यह हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपके question का जल्द से जल्द जवाब दे।

आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ न्यू सीखने को मिला होगा तो इसे ही आर्टिकल पढ़ने और कुछ न्यू सीखने के लिए आप हमे फोलो भी कर सकते हैं। ताकि हम जो भी न्यू आर्टिकल पब्लिक करे तो आपको उसका notification चला जाए। तो इस आर्टिकल में इतना ही बाय ।

FAQs : Meesho App से पैसे कैसे कमाए ; 2024 के नए तरीके

Meesho App Real hai Ya fake

यह ऐप 100% रियल है

Meesho App से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हां

Leave a Comment