Tech with chain singh

How to make a website : A simple Way to make website

How to make a website

आपने कभी न कभी ये तो सोचा ही होगा की कैसा हो की एक खुद की website हो। या आपने ये जरूर सोचा होगा की एक website बनाने में कितना खर्चा आता हैं। आज के ऑर्टिकल में हम इसके बारे में ही जानने वालें हैं।

इसी के साथ आपके मन में यह जरूर सवाल आया होगा कि हमें कोडिंग तो आती ही नहीं है हम वेबसाइट कैसे बना सकते हैं। तो आज किस आर्टिकल में हम इन्हीं सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं।

आप इस आर्टिकल के एक web design करने के स्टेप्स को पूरी तरह से समझने वाले है तो इस आर्टिकल को थोड़ा ध्यान पूर्वक पढ़े और समझे की कैसे एक website बनाई जाती है और उसमे कितने पैसे लगते है इन सब के बारे में आप इस आर्टिकल में जानने वाले हैं।

What is website :

वेबसाइट एक इंटरनेट पर एक ऐसा स्पेस है जहां पर आप अपने लिए आर्टिकल या फिर एक सर्विसिंग पेज बिल्ड कर सकते हैं इसके थ्रू आप अपनी सर्विस को यूजर तक पहुंचा सकते हैं।

वेबसाइट बनाने के लिए आपको पहले यह जरूरी है कि आपको कोडिंग आना चाहिए यदि आपको कोडिंग नहीं आती है तो आप किसी भी एक अच्छे होस्टिंगर से होस्टिंग ले सकते हैं और एक डोमेन परचेज करके अपनी वेबसाइट बनाने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

वेबसाइट बनाना बिल्कुल भी कठिन कार्य नहीं है आप इजीली हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हैं।

Benefits Of Making Website

अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लाखों प्रॉफिट है और हम इस आर्टिकल में आपको सभी प्रकार के प्रॉफिट के बारे में बताने वाले हैं आईए जानते हैं।

1. Ad Revenue Google AdSense:

आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेकर गूगल ऐडसेंस के एड्स के जरिए काफी चार्जिंग कर सकते हैं और यह पैसे कमाने का सबसे पहले और सबसे पॉपुलर तरीका है।

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग यह भी आरंग का काफी अच्छा सोर्स है अगर आपकी खुद की वेबसाइट है तो आप इसके जरिेबी काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं आपके फ्लैट मार्केटिंग का अगर बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है तो आप यूट्यूब से इसको अच्छे से सीख सकते हैं उसके बाद अप्लाई कर सकतेहैं।

3. E-commerce

यदि आपके पास खुद का प्रोडक्ट है या फिर आप किसी और के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप एक की कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं या फिर ई-कॉमर्स के थ्रू काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।

4. Subscription Services

यदि आपको कोडिंग में अच्छी नॉलेज है तो आप काफी ऐसे टूल्स वेबसाइट बना सकते हैं और उन्हें एक प्रीमियम के तौर पर अपनी वेबसाइट पर अवेलेबल करा कर उनके थ्रू पैसे भी अर्न कर सकते हैं हर एक प्रीमियम परचेस करने के बदले में आपको आपके द्वारा सेट किए गए अमाउंट रिसीव होता है वह भी बिना टैक्स के।

5. Sponsored Content

आपने अब तक सुना होगा कि यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप मिलती है लेकिन आपको यह जरा भी नॉलेज नहीं होगा की वेबसाइट पर भी स्पॉन्सरशिप मिलती है अगर आपका कंटेंट रियल है और जेनुइन है और उसे पर काफी अच्छा ट्रैफिक है तो अपनी एक वेबसाइट के थ्रू काफी अच्छे स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।

6. Online Courses and Memberships

आप वेबसाइट बनाकर उसे पर ऑनलाइन कोर्स या फिर मेंबरशिप जैसे प्रोडक्ट को अवेलेबल करा कर उनसे पैसे बना सकते हैं।

7. Lead Generation

आप अपनी वेबसाइट के जरिए किसी क्लाइंट के लिए लीड जेनरेशन का कार्य भी कर सकते हैं और इसे करने में आपको किसी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा वर्क नहीं करना होता ऑनली आपकी वेबसाइट पर एक छोटा सा आर्टिकल लिखकर पोस्ट करना होता है उसके बाद आपको लीड्स मिलती रहती है आप गूगल ऐडसेंस का उसे भी ले सकते हैं lead जनरेशन के लिए लेकिन उसे पर आपको पैसे देने होते हैं।

8. Consulting and Freelance Services

यदि आपको कोडिंग रिलेटेड वेबसाइट डेवलपमेंट का काफी अच्छा नॉलेज है तो आप इस काम को फ्रीलांसिंग पर कंसलटिंग के तौर पर लोगों तक पहुंचा सकते हैं बल्ले में आप अपना चार्ज भी उनसे ले सकते हैं।

9. Donations and Crowdfunding

इसके जरिेबी अब काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं अपनी वेबसाइट से डोनेशन या फिर क्राउड को फंडिंग करा कर अच्छा खासा Earning जनरेट कर सकते हैं

10. Flipping Websites

यह कार्य से ऐसा ही है जैसे आप किसी नए प्लॉट खरीद कर उसे बनाकर सेल करते हैं ऐसे आपको एक डोमेन परचेज करना है उसे पर वेबसाइट बेल्ट करनी है और बाद में उसकी सील कर देना इसे ही वेबसाइट क्लिपिंग कहा जाता है इसके जरिए भी आप काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।

How much money I need to make a website?

वेबसाइट बनाते समय आपके मन में यह क्वेश्चन तो जरूर आया होगा कि हमें कोडिंग तो आती नहीं है और अगर हम खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो हमें कितने पैसे की जरूरत पड़ने वाली है जिसके जरिए हम अपनी खुद की वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं 

तो आपको हम मोटा-मोटा तरीका बता देते हैं कि आपको लगभग ₹2000 के आसपास जरूरत पड़ सकती है एक वेबसाइट को एक साल तक मेंटेन करने के लिए उसके बाद आपको अपनी होस्टिंग को रिन्यू करने के लिए अलग से चार्ज देना होगा।

Basic steps to make own website :

आईए जानते हैं कि अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए कौन से बेसिक स्टेप से जिनको हमें अपनाना काफीजरूरी है।

  1. Choose a name of website : आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए पहले आपको एक दो मिनट परचेज करना होगा उसके लिए आपको एक नाम चूस करना होगा।
  2. By a good Domain : वेबसाइट नेम कस करने के बाद आपको एक डोमेन परचेज करना होगा आप किसी भी प्रकार का डोमेन ले सकते हैं जैसे .com, .in,
  3. By a web hosting for your website : अपनी वेबसाइट के डोमेन बाय करने के बाद आपको सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है एक होस्टिंग कि आप किसी भी अच्छी सी होस्टिंग चूस करके अपनी वेबसाइट को रन कर सकते हैं आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी होस्टिंग को ले सकते हैं जैसे होस्टिंग कर पावर होस्ट या फिर ऐसे कई सारी होस्टिंग्स आपको मार्केट में मिल जाती है जिनके थ्रू आप अपनी वेबसाइट के लिए वोटिंग ले सकते हैं।
  4. Install WordPress in your website : होस्टिंग लेने के बाद आपको अपनी वेबसाइट से जो होस्टिंग ली है उसके थ्रो आपको एक आईडी पासवर्ड मिलेगा उसे पर आपके लॉगिन कर लेना उसका उसे वेबसाइट को आपको WordPress पर लॉगिन करना होगा।
  5. Customize your own website : लोगिन करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट को कस्टमाइजेशन का ऑप्शन मिल जाता है वहां से अपनी वेबसाइट को मन पसंदीदा कस्टमाइजेशन दे सकते हैं

Way to earn from making website :

 वेबसाइट बनाने के बाद आपको यह जरूर सवाल आया होगा की वेबसाइट से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको काफी सारे तरीके मिल जाएंगे हम उनमें से कुछ आपको नीचे मेंशन कर रहे हैं उन्हें आप पढ़ कर एक अच्छा आईडिया ले सकते हैं। और इसके according आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। तो इस सभी ऑप्शन को एक बार पढ़े और उसके बाद ये खुद डिसाइड करे की आपको किस ऑप्शन से कमाई करनी है।

  • Online advertisements
  • Affiliate marketing
  • Sponsored content
  • E-commerce
  • Premium content or memberships
  • selling digital products like ebooks or courses, providing consulting services
  • Accepting donations or sponsorships.

Conclusion :

इस आर्टिकल में हमने जाना की वेबसाइट क्या है वेबसाइट को कैसे बनाया जा सकता है और वेबसाइट बनाने के क्या-क्या प्रॉफिट है उसी के साथ हमने जाना की वेबसाइट बनाने के बाद हम उसे पैसा कैसे बना सकते हैं।

तो आपको यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा अगर आपको अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके बताइए और अगर अच्छा नहीं लगा हो तो आपके सुझाव हमें आप कमेंट कर सकते हैं।

FAQs : ( How to make a website : A simple Way to make website )

Q. What do I need to make a website?

Ans. कोडिंग अगर आपको कोडिंग आती है तो आपको किसी और किसी की जरूरत नहीं है ओन्ली एक डोमिन बाय करने की जरूरत पड़ती है और अगर आपको कोडिंग नहीं आती है तो आपको डोमेन के साथ-साथ Web hosting भी लेनी पड़ सकती है।

Q. How do I choose a domain name?

Ans. आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार किसी भी प्रकार का डोमेन ले सकते हैं जैसे .com, .in,etc

Q. वेबसाइट बनाने के लिए कौन से टूल्स की आवश्यकता होती है?


वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नाम, होस्टिंग, और एक CMS (जैसे WordPress) की जरूरत होती है।

Q. क्या वेबसाइट बनाना फ्री है?


आप फ्री वेबसाइट भी बना सकते हैं, जैसे WordPress.com और Wix.com पर। लेकिन प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए डोमेन और होस्टिंग का खर्च होता है।

Q. क्या मैं बिना कोडिंग के वेबसाइट बना सकता हूँ?


हां, WordPress, Wix और Squarespace जैसी प्लेटफार्म पर आप बिना कोडिंग के भी वेबसाइट बना सकते हैं।

Q. वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है?


यह आपकी जरूरत और डिजाइन पर निर्भर करता है। साधारण वेबसाइट 1-2 दिन में बन सकती है, लेकिन अधिक जटिल वेबसाइट में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

Q. क्या मैं मोबाइल से वेबसाइट बना सकता हूँ?


हां, आप मोबाइल से भी वेबसाइट बना सकते हैं, लेकिन डेस्कटॉप पर वेबसाइट बनाना और उसे मैनेज करना अधिक सुविधाजनक होता है।

Leave a Comment