नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम यह चर्चा करने वाले हैं कि गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं जैसा कि हमने नाम लिया गूगल ऐडसेंस काफी लोगों को इसके बारे में काफी कुछ पता होगा यदि नहीं पता तो हम पहले बता देते गूगल ऐडसेंस गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जहां पर लोगों की काफी अच्छी कमाई होती है जो लोग युटुब क्रिएटर हैं या फिर वीडियो क्रिएटर है उनको एक काफी अच्छा पता होगा कि गूगल ऐडसेंस क्या है और जो लोग वेबसाइट वगैरा क्रिएट करते हैं उनको भी इसके बारे में पता होगा।
इसके जरिए काफी लोग काफी अच्छे अर्निंग करते हैं आप भी चाहते थे इस ऑप्शन से Earning कर सकते हैं यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट या फिर प्लेटफार्म है जिसका यूज कर कर आप काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।
में पिछले कुछ वर्षों से online से अच्छी खासी earning कर रहा हूं। आपकों भी online पैसे कमाने में intersted हैं तो यह ऑर्टिकल आपके लिए होने वाला हैं।
जैसे की आप सब जानते है की आजकल सभी लोग सोशल मीडिया जैसे YouTube, Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Threads, आदि ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की इन सब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं। और काफ़ी क्रिएटर्स इनसे अच्छा खासा पैसा बना भी रहे हैं और ये करना बेहद आसान तो नही हैं लेकिन मुमकिन हैं यदि सही समय सही डायरेक्शन में कोशिश की जाए तो।
इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं। ओर AdSense से earning करना कितना आसान हैं इन सभी प्रश्नों के जवाब आपकों इस आर्टिकल में मिलने वाला हैं।
Google AdSense से मॉनिटाइजेशन के जरिए काफी ज्यादा revenue generate किया जा सकता हैं। आपको Google AdSense से मिनिमम $100 होते ही फर्स्ट पेमेंट मिलती हैं। जो किसी भी प्रकार के क्रिएटर के लिए शुरू में करना काफी मुश्किल साबित होता हैं।
Google AdSense Kya Hai?
Google AdSense एक Ads रन करने के लिए platform हैं जिसका उपयोग एक Digital marketor अपनी service को प्रमोट करने में तथा एक social media creator पैसे कमाने के लिए करता हैं। Google AdSense Google का ही एक platform है जो ads चलाने के लिए यूज किया जाता हैं।
Google AdSense से आप हर महीने लाखों पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास social media accounts ओर उन पर अच्छा खासा traffic भी होना चाहिए ताकि आप इसका इस्तमाल करके earning कर सके ।
Google AdSense Ke Liye Eligibility Criteria
Google AdSense एक फ्री earning का platform हैं लेकिन इसके लिए कुछ Eligibility criteria हैं जिसे पूरा करना बेहद जरूरी है और ये करना काफी ज्यादा आसान हैं। ये Criteria Complete करना आसान तब है जब आपके पास बहुत अच्छा traffic Source होने चाहिए। चलिए इसके eligibility criteria को विस्तार में समझते हैं।
- Blog post के लिए Eligibility criteria:- आपके पास यदि कोई website हैं तो आपकों Google AdSense Approval के लिए आवश्यक Google pages जैसे contect us, Terms and conditions, About Us, Cookies, Privacy policy, Disclaimer Etc. आपकी website पर होने चाहिए । इसके अलावा आपके आर्टीकल google में index होने चाहिए।
- YouTube के लिए Eligibility criteria:- YouTube के लिए आपके पास आपका YouTube channel होना चाहिए और उसपे 1000 subscribers और 4000 घंटे का Watchtime या फिर शार्ट वीडियो पे 10M Views का होना आवश्यक हैं। इसके पश्चात आप Google AdSense Approval के लिए अपनी website या YouTube channel दे सकते हैं।
उपरोक्त Criteria आपके पास होना चाहिए Adsense Approval के लिए।
Apni Website ko AdSense Ke Liye Kaise Taiyar Karein
अपनी website को AdSense के लिए तैयार करने के लिए आपको इन सभी पॉइंट्स को फॉलो करना बहुत जरूरी हैं। जो इस प्रकार हैं।
- Eligibility Requirements :- AdSense Approval के लिए अपनी website को रेडी करने के लिए आपको इसकी Eligibility को पूरा करना होता हैं जो हमने ऊपर discussion भी किया हैं वो सभी Criteria आपके पास होना चहिए।
- Policy Compliance :- आपको Google AdSense Approval के लिए आवशयक सभी Policies के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप कोई mistake न कर सके और आसनी से अप्रूवल ले सके।
- Prohibited Content :- आपके द्वारा बनाया गया content किसी भी प्रकार से prohibited नही होना चाहिए।
इस प्रकार आप अपनी website को AdSense के लिए तैयार कर सकते हैं।
Google AdSense Account Kaise Banayein
Google AdSense account बनाना काफ़ी आसान हैं हम आपको कुछ स्टेप्स में बताने वाले हैं की कैसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Google AdSense account बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की कैसे Google AdSense Account बनाए।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी Browser को open कर लेना हैं और उसमे सर्च करना हैं AdSense ओर पहली website को open कर लेना हैं
Step 2. Open करने के बाद आपको अपनी किसी भी Gmail से Sign-up कर लेना हैं।
Step 3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से verification complete कर लेना हैं और आप Google AdSense के official page पर आ जाओगे यहां पे आपको अपनी website add कर लेनी हैं।
Step 4. इसके बाद आपको Apply का एक option दिखेगा उसपे click कर देना हैं। Apply करते ही आपको एक Code मिल जाएगा जिसे आपको अपनी website में add कर लेना हैं ताकि Google आपकी website को analisis कर सके।
Step 5. इसके बाद आपको एक या दो हफ्ते इंतजार कर लेना हैं इस बीच आपको Google की तरफ से ईमेल आ जाएगा आपकी mail 💌 पे AdSense Approval के Regarding.
उपरोक्त Step में हमने आपको ये बता दिया की Google AdSense Account कैसे बनाएं इसी के साथ Google AdSense Approval के लिए कैसे Apply करे ये भी हमने आपको बता दिया हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- Navi App से पैसे कैसे कमाएं
इन्हें भी पढ़ें:- Mpl App से पैसे कैसे कमाएं
Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?
Google AdSense से आप काफी तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिनका विस्तृत वर्णन कुछ इस प्रकार हैं।
# Blog Website बनाके :-
Website पे Google AdSense Approval लेना और इससे पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है इसमें कोई ज्यादा criteria नही होता हैं और इसे हर कोई complete भी कर सकता है। ओर अपनी earning start कर सकता हैं।
# YouTube channel बनाके :-
आज के इस टाइम में Google AdSense का सबसे ज्यादा उपयोग Youtube channel के लिए ही रहा है youtube पर हर दिन लाखो Hourse का Content post होता हैं जिससे लाखो में earning भी होती हैं जिसका मैन Source Google AdSense हैं।
# लोगो को एड्स services देके :-
आप किसी भी digital Marketing यूजर के लिए उसकी Services के लिए ads चला सकते हैं। उससे पैसे ले सकते हैं। यह वर्क आप freelancer या फिर Upwork पर कर सकते हैं।
AdSense Alternatives: Agar AdSense Account Approve Na Ho
यदि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप गूगल ऐडसेंस के अल्टरनेटिव उसे करके भी पैसे बना सकते हैं मार्केट में काफी है अवेलेबल है यह से गूगल AdSense की तरह वर्क करते हैं आपको पैसे पे करते है
यदि आपको Google AdSense का Approval नही मिलता है तो आपको हताश नहीं होना है इन सभी platform पर भी apply कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है।
- Media.net
- Infolinks
- PropellerAds
- Amazon Associates
- Ezoic
आप इन सभी जगह भी apply कर सकतें है approval के लिए।
Conclusion :
हमने इस आर्टिकल में जाना की Google AdSense Kya Hai?, Google AdSense Ke Liye Eligibility Criteria, Apni Website ko AdSense Ke Liye Kaise Taiyar Karein, Google AdSense Account Kaise Banayein, Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye?, AdSense Alternatives: Agar AdSense Account Approve Na Ho? आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ सीखने को मिला होगा
आर्टिकल में हमने जाना की गूगल एडसें से पैसे कैसे कमा सकते हैं गूगल ऐडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है तो यदि आपको ऐसे रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हमने आपको इसमें विस्तार से बता दिया है कि गूगल ऐडसेंस कैसे बात करता है क्या उसका में ऑप्शन है पैसे कमाने का तो आपके सारे डाउट ऑलरेडी क्लियर हो चुके होंगे यदि फिर भी आपको कोई डाउट रह गया तो तुमसे पूछ सकते हैं।
हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा बाते गए हर एक एक शब्द आपको समझ में आए हो और आप ये जान गए हों की Rush App से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं। आज के इस blog post में आपको जो कुछ भी परेशानी हो वो आप हमे Telegram पर पूछ सकते है।
FAQs : ( Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye: Step-by-Step Guide For Beginners 2024 )
Google AdSense क्या होता है?
Google AdSense एक विज्ञापन कार्यक्रम है जो वेबसाइट मालिकों को उनकी साइट पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का मौका देता है।
AdSense स्वीकृति के लिए वेबसाइट का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए?
वेबसाइट का डिज़ाइन यूज़र-फ्रेंडली, रेस्पॉन्सिव और आसानी से नेविगेट करने योग्य होना चाहिए।
क्या वेबसाइट पर ट्रैफ़िक होना ज़रूरी है Google AdSense Approval के लिए ?
हाँ, वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफ़िक होना ज़रूरी है क्योंकि AdSense उच्च ट्रैफ़िक वेबसाइटों को प्राथमिकता देता है।
AdSense के अलावा कौनसे विज्ञापन नेटवर्क्स उपयोग कर सकते हैं?
AdSense के अलावा आप Media.net, Ezoic, PropellerAds, Infolinks, और Amazon Associates जैसे विकल्प उपयोग कर सकते हैं।