Fantasy App Se Paise Kaise Kamaye :- नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं कि फेंटेसी एप से पैसे कैसे कमाए। इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा कि फेंटेसी एप क्या है भारत के 10 बेस्ट फेंटेसी एप्स और इन अप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हम विस्तार से इस आर्टिकल में आपको समझने वाले हैं।
यह आर्टिकल अपनी बेहद फायदेमंद और लाभदायक हो सकता है अगर इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप यह जान जाएंगे की फेंटेसी एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।
फेंटेसी एप से पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास स्किल का होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास इसके लिए नॉलेज नहीं है तो आप इसमें अपना लॉस करवा सकते हैं।
फेंटेसी एप से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्ट्रैटेजिक और कुछ बेहतर सुझाव की जरूरत पड़ती है जिसे करने के बाद आप फेंटेसी एप्स से अच्छा खासा आरंग कर सकते हैं।

10 Best Fantasy App In India
आईए जानते हैं कि भारत के 10 ऐसी कौन से फेंटेसी एप है जो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं चलिए जानते हैं भारत के 10 बेस्ट फेंटेसी ऐप
हमने आपको यहां पर जो भी इंडिया में बेस्ट फेंटेसी एप से उनका लिस्ट आपको दे दिया है आप इनमें से किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे आरंग का प्रोसेस क्या रहने वाला है वह हम आपको नीचे डिस्कस करने वाले हैं सभी एप्लीकेशन का ऑलमोस्ट अर्निंग का जरिया से है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक कर लेना आप यह जान जाएंगे कि इन सभी एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
Fantasy App Se Paise Kaise Kamaye
फेंटेसी एप से पैसे कमाने के मुख्य तौर पर तीन तरीके होते हैं लिए उन्हें जानते हैं।
आज के डिजिटल युग में Fantasy Apps ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। खेल प्रेमियों के लिए Fantasy Sports एक शानदार तरीका बन चुका है, जिससे वे न सिर्फ अपने पसंदीदा खेलों में भाग ले सकते हैं, बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप भी इस दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो यहां जानिए Fantasy App से पैसे कमाने के 3 प्रमुख तरीके – टीम बनाकर, Refer And Earn, और Sign Up Bonus के जरिए।
1. Team बनाकर
Fantasy App में पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है टीम बनाकर Earning करना। अगर आपको फेंटेसी नॉलेज है तो आप अपनी एक टीम बनाकर हर एक सिंगल टूर्नामेंट के बदले अच्छा खासा प्राइस मनी Earning कर सकते हैं इसमें आपको Earning तभी होती है जब आपकी बनाई टीम फर्स्ट रैंक या फिर अंदर 100 या 1000 के अंदर आती है तो तभी आपको कुछ प्राइस मनी दी जाती है।
Fantasy App में Earning का में ऑप्शन यही है इसमें आप टीम बनाकर अपनी टीम की रैंकिंग के थ्रू की गई Earning को निकाल सकते हैं एप्लीकेशन में Earning के और काफी तरीके हैं लेकिन उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर यही तरीका है और एप्लीकेशन के ज्यादा डाउनलोड्स भी इसी के कारण आते हैं।
Fantasy App पर पैसे कमाने का सबसे प्रमुख तरीका है, अपनी टीम बनाना और जीतना। ये तरीका काफी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से करें, तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Fantasy Sports में आपको एक मैच के लिए अपनी टीम बनानी होती है, जिसमें आपको असली खिलाड़ियों का चयन करना होता है। टीम बनाने के दौरान आपको ध्यान देना होता है कि जो खिलाड़ी आप चुन रहे हैं, वो मैच में अच्छा प्रदर्शन करें क्योंकि जितने ज्यादा अंक आपकी टीम के खिलाड़ी अर्जित करेंगे, उतने ज्यादा आपके जीतने की संभावना होगी।
आपको खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन, पिच की स्थिति, और विपक्षी टीम की रणनीतियों का गहराई से विश्लेषण करना होता है। अगर आप ये सब सही तरीके से कर पाते हैं, तो आप बड़ी प्रतियोगिताओं में भारी रकम जीत सकते हैं। कई Fantasy Apps जैसे Dream11, My11Circle, और MPL बड़ी कैश प्राइज़ प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं, जिनमें हिस्सा लेकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
2. Refer And Earn
Refer And Earn यह ऑप्शन ऑलमोस्ट सभी Earning एप्लीकेशन में होता है इस ऑप्शन से लोग कुछ समय में काफी अच्छी Earning कर लेते हैं यह आपको Earning का काफी अच्छा सोर्स प्रोवाइड करता है।अगर आपका सोशल मीडिया पर फॉलोवर बेस काफी अच्छा है तो आप इसे काफी अच्छा नहीं कर सकते हैं
Fantasy Apps के जरिए पैसे कमाने का दूसरा प्रभावी तरीका है Refer And Earn प्रोग्राम। इस तरीके के तहत आपको अपने दोस्तों या परिवार को ऐप के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करना होता है। जब आपका रेफर किया गया व्यक्ति ऐप पर साइन अप करता है और पहली बार खेल में हिस्सा लेता है, तो आपको एक निश्चित रकम का बोनस मिलता है।
बहुत से Fantasy Apps आपको हर सफल रेफरल पर 100 से 500 रुपए तक का कैश बोनस प्रदान करते हैं। इसके अलावा, कुछ ऐप्स में यह बोनस सीधा आपके वॉलेट में भी आ सकता है, जिसे आप सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर गेम खेलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। Refer And Earn एक आसान तरीका है जिससे आप बिना कोई निवेश किए पैसे कमा सकते हैं, बस आपको लोगों को ऐप के बारे में जानकारी देनी होती है और उन्हें साइन अप करवाना होता है।
यह आपको हर एक सिंगल रिफर पैर ₹200 तक का बोनस देता है जिसे आप टीम बनाकर अर्निंग कर सकते हैं।आपके द्वारा किए गए रेफर यूजर अगर ऐड मनी या फिर एप्लीकेशन में इनवेस्ट करता है तो आप को उसका कमीशन भी मिलता है यह Earning का काफी अच्छा सोर्स बन जाता है।
3. Sign Up Bonus के जरिए
Fantasy App में आप जैसे ही अकाउंट क्रिएट करते हैं जिसका प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं तो आपको हर एक अकाउंट क्रिएट करने पर कुछ साइन अप बोनस मिलता है और हर फर्स्ट एड मनी पर आपको एडिशनल बोनस भी मिलता है तो आप दोनों का उसे करके अपने अकाउंट में कुछ बैलेंस बना लेते हैं
Fantasy Apps नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए साइन अप बोनस भी प्रदान करते हैं। जब आप पहली बार किसी Fantasy App पर साइन अप करते हैं, तो आपको कुछ कैश बोनस मिलता है, जिसे आप खेलों में भाग लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, Dream11, MyTeam11 जैसे ऐप्स नए यूजर्स को 100 से 200 रुपए तक का साइन अप बोनस देते हैं।
यह बोनस आपको शुरुआती खेलों में हिस्सा लेने में मदद करता है, बिना किसी निवेश के। इसके जरिए आप बिना पैसे खर्च किए खेल की समझ हासिल कर सकते हैं और अगर आपकी किस्मत अच्छी है, तो साइन अप बोनस से भी आप बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। ध्यान दें कि हर ऐप की अपनी शर्तें होती हैं, और कई बार यह बोनस केवल एक निश्चित समय के लिए ही मान्य होता है।
तो आप उनसे फिर टीम बनाकर Earning कर सकते हैं।साइन अप के पैसों के जरिए Earning करना काफी इजी है हर यूजर को यह मिलता है जिसका उसे करके आप टीम बना सकते हैं और मिनिमम रिडीम कितना होता है आप उतना बनाकर आप रिडीम कर सकते हैं।
Fantasy app में Team कैसे बनाएं ?
फैंटास्टिक टीम बनना काफी ज्यादा इजी और आसान तरीका है काफी आसानी से किए जाने वाले प्रक्रिया में से एक है यहां पर आप कुछ मिनट में एक अच्छी टीम बना सकते हैं तो चलिए इसका प्रोसेस जानते हैं।
टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है आपके यहां पर क्रिएटिव टीम का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसे पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको टीम में 11 मेंबर सेलेक्ट कर लेने हैं आप जो 11 मेंबर सिलेक्ट करेंगे उनमें से आपको किसी एक को कप्तान और एक को वाइस कैप्टन सेलेक्ट कर लेना है
जैसा भी सेलेक्ट कर लेते हैं तो आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना इस प्रकार से आपकी फेंटेसी क्रिकेट की टीम बनकर रेडी हो जाएगी। और अगर आपकी रैंकिंग अच्छी आ जाती है तो आप काफी अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।
Fantasy app se paise kese nikale
फेंटेसी एप क्या है उसे पैसे कैसे कमाए अकाउंट कैसे बनाएं यह सब प्रक्रिया आपने जान लिया है अब चलिए जानते हैं फेंटेसी एप से अर्न किए हुए पैसे को विद्रोह कैसे करना है।सबसे पहले आपको अपना अमाउंट मिनिमम रिडीम के जितना कर लेना है।आपके यहां पर एक वॉलेट का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक कर देनाहै।
इससे पहले आपको एप्लीकेशन में केवाईसी प्रोसेस होता है उसे कंप्लीट कर लेना है।जैसे ही आप वॉलेट पर क्लिक करेंगे केवाईसी करने के बाद आपके यहां पर इंटर अमाउंट का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।उसे पर क्लिक करके आपको अपना अमाउंट डाल देना है।नेक्स्ट आपको विद्रोह पर क्लिक कर देना है यह सब क्लिक कर दोगे आपका जो भी पैसा है या फिर बैलेंस है वह आपको आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
FAQs : Fantasy App Se Paise Kaise Kamaye 2024
Q. क्या Fantasy App Safe है ?
Ans. जी हाँ, बिल्कुल, इसके लिए आपको इसके बताये हुए दिशा निर्देशों के अनुसार उपयोग करना होता है जिसे आप यहाँ fantasy Terms and Conditions पर क्लिक करके पढ़ सकतें हैं जो कि अंग्रेजी में हैं, अगर आपको अंग्रेजी समझ नही आता है तो आप उसको Google Translater में हिंदी में Translate कर सकतें हैं।
Q. क्या Fantasy App में कमाए हुए पैसे को डायरेक्ट बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं ?
Ans. हाँ, अगर आप Fantasy में अच्छा खासा पैसा कमा लिए हैं और उसे बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। यह सुविधा इस App पर मिल जाता है।
Q. क्या लोग सच में Fantasy पर पैसे जीते जाते हैं ?
Ans. यह बिल्कुल सच है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Fantasy पर टीम बनाकर जीतते रहतें हैं।