Tech with chain singh

Dream 11 App se paise kaise kamay 2024

Dream 11 App se paise kaise kamay :- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि dream11 App से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमें विस्तार से जानने वाले हैं की dream11 App क्या है इसमें साइन अप कैसे करते हैं और एप्लीकेशन में टीम बनाकर पैसे कैसे कमाते हैं इन सभी बातों पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताने वाले है जिससे आपको यह पता चल जाएगा की इससे पैसे कमाना कितना आसान है

Dream 11 App se paise kaise kamay

Dream11 App एक फेंटेसी Earning एप्लीकेशन है जिसमें आप विभिन्न प्रकार के स्पोर्ट्स टीम जैसे कि वॉलीबॉल बास्केट क्रिकेट टेबल टेनिस जैसे गेमों की टीम बनाकर फर्स्ट रैंक आ जाते हैं तो आपको काफी अच्छा और बड़ा प्राइस मिलता है।

Dream 11 App se paise kaise kamay 2024

अगर आपका फेंटेसी के अंदर नॉलेज काफी अच्छा है तो आप इससे पैसे बना सकते हैं फेंटेसी एप में आपको कुछ गेम से रिलेटेड नॉलेज होना काफी ज्यादा जरूरी है अगर आपको फैंटेसी का नॉलेज है तो आप इसके जरिए अच्छा खासा Earning जनरेट कर सकते हैं।

Dream11 App क्या है ?

dream11 App एक फेंटेसी Earning एप्लीकेशन है जिसमें आप क्रिकेट वॉलीबॉल टेबल टेनिस हॉकी फुटबॉल जैसे गेम टीम की एक अलग से टीम बनाकर अगर आप अच्छा स्कोर रन करते हैं तो आपको एप्लीकेशन में रैंकिंग के थ्रू प्राइस मनी दी जाती है।

वैसे देखा जाए तो यह एप्लीकेशन इन्वेस्टमेंट Earning एप्लीकेशन है जहां पर आप थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करके अगर आपका नॉलेज अच्छा है फेंटेसी एप्लीकेशन में तो आप इससे काफी अच्छा पैसा बना सकते हैं।

Dream11 App से पैसे कमाने के तरीके

चलिए हम अपने मैन मुद्दे पर आ जाते हैं कि dream11 App से पैसे कैसे कमा सकते हैं आगे हम जाने वाले हैं कि dream11 App से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं और कैसे हम उन पर Earning कर सकते हैं।

1. Team बनाकर

dream11 App में पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है टीम बनाकर Earning करना। अगर आपको फेंटेसी नॉलेज है तो आप अपनी एक टीम बनाकर हर एक सिंगल टूर्नामेंट के बदले अच्छा खासा प्राइस मनी Earning कर सकते हैं इसमें आपको Earning तभी होती है जब आपकी बनाई टीम फर्स्ट रैंक या फिर अंदर 100 या 1000 के अंदर आती है तो तभी आपको कुछ प्राइस मनी दी जाती है।

dream11 App में Earning का में ऑप्शन यही है इसमें आप टीम बनाकर अपनी टीम की रैंकिंग के थ्रू की गई Earning को निकाल सकते हैं एप्लीकेशन में Earning के और काफी तरीके हैं लेकिन उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर यही तरीका है और एप्लीकेशन के ज्यादा डाउनलोड्स भी इसी के कारण आते हैं।

2. Refer And Earn

Refer And Earn यह ऑप्शन ऑलमोस्ट सभी Earning एप्लीकेशन में होता है इस ऑप्शन से लोग कुछ समय में काफी अच्छी Earning कर लेते हैं यह आपको Earning का काफी अच्छा सोर्स प्रोवाइड करता है।

अगर आपका सोशल मीडिया पर फॉलोवर बेस काफी अच्छा है तो आप इसे काफी अच्छा नहीं कर सकते हैं यह आपको हर एक सिंगल रिफर पैर ₹200 तक का बोनस देता है जिसे आप टीम बनाकर अर्निंग कर सकते हैं।

आपके द्वारा किए गए रेफर यूजर अगर ऐड मनी या फिर एप्लीकेशन में इनवेस्ट करता है तो आप को उसका कमीशन भी मिलता है यह Earning का काफी अच्छा सोर्स बन जाता है।

3. Sign Up Bonus के जरिए

dream11 App में आप जैसे ही अकाउंट क्रिएट करते हैं जिसका प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं तो आपको हर एक अकाउंट क्रिएट करने पर कुछ साइन अप बोनस मिलता है और हर फर्स्ट एड मनी पर आपको एडिशनल बोनस भी मिलता है तो आप दोनों का उसे करके अपने अकाउंट में कुछ बैलेंस बना लेते हैं तो आप उनसे फिर टीम बनाकर Earning कर सकते हैं।

साइन अप के पैसों के जरिए Earning करना काफी इजी है हर यूजर को यह मिलता है जिसका उसे करके आप टीम बना सकते हैं और मिनिमम रिडीम कितना होता है आप उतना बनाकर आप रिडीम कर सकते हैं।

Dream11 App को Download कैसे करें ?

हमने अब तक जान लिया कि dream11 App क्या है dream11 App से पैसे कमाने के तरीके लिए अब जानते कि dream11 App को डाउनलोड कैसे करना है और उसमें अकाउंट कैसे क्रिएट करना है।

सबसे पहले हम जानते की एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करना है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में आ जाना है यहां पर आपको सर्च करना dream11 App जैसे आप सर्च करेंगे तो आपको सबसे पहले जो वेबसाइट मिलेगी उसके थ्रो आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

आप चाहो तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल कर सकते हो जो कि इसका एक फ्री वर्जन है उसमें आपको Earning के काफी कम ऑप्शन मिलते हैं लेकिन अगर आपको Earning करनी है तो आप इसका ब्राउज़र वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream11 App में Account कैसे बनाएं ?

आपने यह जान लिया की एप्लीकेशन को कहां से और कैसे डाउनलोड करना है अब चलिए जानते हैं की एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाना है एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने का प्रक्रिया काफी इजी है।

अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ने वाली है और एक रेफर कोड की जैसा अपना मोबाइल नंबर देख सबमिट करते हो तो नीचे आपको Have A रेफर कोड का एक ऑप्शन आ जाता है वहां पर आपको रेफर कोड डालकर सबमिट कर देना है उसके तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको सबमिट करके एप्लीकेशन में साइन अप हो लेना है।

Dream11 से पैसे कैसे निकाले

अपनी जान लेकर dream11 App से पैसे कैसे कमाने हैं अब आपका यह सवाल होगा की एप्लीकेशन में कमाए गए पैसों को निकालना कैसे पैसे निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कुछ इस प्रकार है। सबसे पहले आपको अपना वॉलेट में मिनिमम अमाउंट मेंटेन कर लेना है जैसा मिनिमम अमाउंट बना लेते हैं।

आपको बुलेट वाले क्षेत्र में चले जाना है यहां पर आपको एक रिडीम का ऑप्शन दिखेगा जैसा रिडीम पर टैप करोगे आपसे सबसे पहले केवाईसी का ऑप्शन आएगा।

सबसे पहले आपको एप्लीकेशन में केवाईसी करनी है जो आप आसानी से पैन कार्ड आधार कार्ड देख कर सकते हैं।

केवाईसी हो जाने के बाद आपको बैक वॉलेट में आ जाना है वहां पर आपको अमाउंट इंटर का ऑप्शन आएगा तो आपको जितना पैसा विद्रोह करना है उसको डाल देना है नेक्स्ट पेज पर आपसे बैंक डिटेल मांगी जाएगी तो आपको अपना रिसीवर बैंक डाल देना जिसमें आपको पैसे रिसीव करने हैं।

जैसे आप रिसीवर बैंक डाल देते हैं आपको अमाउंट इंटर करने का ऑप्शन आ जाएगा अमाउंट इंटर करके आपको विद्रोह पर टाइप कर देना आपका वीडियो सक्सेसफुली रिडीम लग जाएगा।

Dream11 में Point का क्या मतलब होता है ?

Dream11 में आपको पैसों के अलावा पॉइंट्स पर मिलते हैं जिनका उसे करके भी आप कुछ परसेंट बोनस या फिर डिस्काउंट पा सकते हैं अपनी हर एक एंट्री पर और आप अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं इसके थ्रू।

Dream11 App की कुछ विशेषताएं

आईए जानते की एप्लीकेशन की कुछ विशेषताएं जिससे यह मार्केट में काफी पॉप्युलर है।

  • एप्लीकेशन की सबसे पहले विशेषताएं की आपको साइन अप बोनस देता है क्योंकि काफी Application में देखने को मिलता है साइन अप Bonus उसके थ्रो आप Earning कर सकते हैं वह भी बिना इन्वेस्टमेंट के और यह आरंग का काफी अच्छा जरिया है।
  • अगर बात की जाए एप्लीकेशन की तो आपके यहां पर मिनिमम विड्रोल बैलेंस मिल जाता है यह सब अगर ₹100 कर लेते हैं आप उसको विद्रोह कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन यूजर फ्रेंडली और इसका डैशबोर्ड कही easy to use है। इसके थ्रू यूजर को ज्यादा स्ट्रगल या फिर ट्रबलिंग नहीं करनी पड़ती।

Dream11 App के कुछ महत्वपूर्ण हानियां

  • Dream11 की एप्लीकेशन मार्केट में काफी पॉप्युलर है उसी के साथ एप्लीकेशन की कुछ हानियां भी है जिनके बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी है।
  • एप्लीकेशन की सबसे पहले हनी तो यह है कि आपको इसमें कस्टमर सपोर्ट काफी कम मिलता है।
  • अगर आपका एडमिन या फिर पेट्रोल में कोई प्रॉब्लम होती तो आपको काफी टाइम वेट करना पड़ता है।
  • आपको हर Redeem पर कुछ परसेंट टैक्स भी पे करना पड़ता है।
  • यह एप्लीकेशन एक प्रकार से जोखिम से भारी एप्लीकेशन है इसमें आपका लॉस होने का चांस काफीबना रहता है।

FAQ – Dream11 से पैसे कमाने संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या Dream11 से सच मे पैसा मिलता है ?

Ans. जी हाँ बिल्कुल, इससे सच में पैसा मिलता है। इसमें टीम बनाकर एवं Refer And Earn करके पैसे कमाए जा सकतें है।

Dream11 में एक करोड़ रुपये कैसे जीतें ?

Ans. इसके लिए सबसे पहले आपको एक करोड़ वाले Tournament में Participate करना है। फिर एक अच्छा Team बनाना है जो आपको First Rank लाने में मदद कर सके। अगर आप First Rank ला लेते हैं, तब आप एक करोड़ रुपये जीत सकते हैं।

Dream11 में First Rank लाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

Ans. इसमें First Rank लाने के लिए सबसे अच्छा टीम बनाना होता है। अगर टीम अच्छा बनता है और सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, उसके बाद ही Dream11 में First Rank लाने का चांस बनता है।

Leave a Comment