Tech with chain singh

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ; जानें 2024 में Earning का नया तरीका

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानने वाले है की शेयर मार्केट क्या, इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं,

और इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब आज के इस दौर में हर कोई Investment से पैसे कमाना चाहता है लेकिन उन्हें इसका कुछ ज्यादा knowledge नही है।

शेयर मार्केट से पैसे कमाना उतना आसान भी नहीं है इसमें लॉस होने का काफी chances होता है। आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी के बारे में discuss करने वाले है और अंत में आपको कुछ टिप्स भी देने वाले हैं।

शेयर मार्केट से आज कल काफी सारे ऐसे लोग है जो काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है और काफी ऐसे लोग भी है जिन्हे इसके बारे में कुछ नही पता।

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

आपको हम बता दे अगर आपको Financial Freedom को पाना है तो आपको investment की तरफ जाना होगा। इसके साथ आप Financial Freedom को आसानी से पा सकते हैं।

शेयर मार्केट क्या है?

शेयर मार्केट एक Online platform है जहा पे verified company के शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं। यहां पे आप अपने knowledge के अनुसार किसी भी कम्पनी में investment कर सकते है और रिटर्न कमाके Profit कर सकते हो खुद का इसमें आपके द्वारा खरीदे गए शेयर के हिसाब से आपकी company में हिस्सेदारी तय होती हैं

शेयर मार्केट से पैसे बनाने के बहुत से तरीके है आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से 4 तरीको को समझाने वाले हैं। तो चलिए शुरु करते हैं।

2024 में शेयर मार्केट से पैसे कमाना उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है, जो समझदारी से निवेश करना चाहते हैं। शेयर मार्केट में कमाई के कई तरीके हैं, जिनमें से कुछ बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। आइए, जानते हैं इन तरीकों के बारे में

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके जैसा की हमने बताया कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है लेकिन हम आपके लिए उन तरीको को समझाने वाले है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद हैं। तो चलिए शुरु करते हैं।

1. ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीको में यह तरीका काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाले तरीको में से एक है इसमें आपको किसी निश्चित समय के लिए किसी शेयर में यह अनुमान लगाना होता है की उसकी मार्केट प्राइस high होगी या low इसमें इन्हे call और put कहा जाता हैं।

और ये सब आप अपनी स्किल के हिसाब से सिख सकते हो।अगर आपके द्वारा लगाया गया अनुमान सही होता है तो आपको आपके investment का प्वाइंट के अनुसार प्रोफिट मिलता हैं।

और इसमें आपको ज्यादा टाइम भी खर्च नहीं करना पड़ता आप अपने काम समय में जल्दी और ज्यादा पैसे बना सकते है।जल्दी के चक्कर में काफी लोग इसमें अपना लॉस करा लेते है।

ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में एक तेज़ी से उभरता तरीका है, जिसमें आप कम पूंजी के साथ बड़े मुनाफे कमा सकते हैं। इसमें आपको भविष्य के किसी शेयर या इंडेक्स की कीमत का अनुमान लगाना होता है। अगर आपका अनुमान सही साबित होता है, तो आप बड़ी रकम कमा सकते हैं। हालांकि, यह तरीका जोखिम भरा होता है, इसलिए इसे समझदारी से और सही रिसर्च के साथ अपनाना चाहिए।

2. Intraday Trading से

यह भी ट्रेडिंग का ही एक तरीका है जिसमे निवेशक एक दिन के लिए किसी शेयर पर ट्रेड करता है और उसमे शेयर को buy / sell करता हैं सरल शब्दों में कहें तो, एक ही दिन के भीतर मार्केट के बंद होने से पहले Net Position को शून्य करना होता है।

और उसके अनुसार आपका प्रॉफिट तय होता है।अगर आपको ट्रेडिंग का अच्छा knowledge है तो आप इस आप्शन से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इंट्राडे ट्रेडिंग यानी उसी दिन के भीतर शेयर खरीदना और बेचना, एक त्वरित मुनाफा कमाने का तरीका है। इस ट्रेडिंग में आपको उसी दिन शेयर की कीमतों में बदलाव का फायदा उठाना होता है। अगर आपके पास मार्केट की अच्छी समझ है और आप तेजी से निर्णय ले सकते हैं, तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हालाँकि, यह बहुत जोखिम भरा भी होता है, इसलिए आपको ट्रेडिंग से पहले सही रिसर्च और अनुभव की जरूरत होती है।

3. IPO में निवेश करें

IPO की meaning होती है initial public offering इसमें जो भी company अपना शेयर मार्केट में लाना चाहती है वो पब्लिक को offer देती है की वो उनकी कम्पनी के शेयर लिस्ट होने से पहले उन्हें खरीदे और बदले में कम्पनी उन्हे हाई रिटर्न देती है।

IPO (Initial Public Offering) में निवेश करना 2024 में पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर मार्केट में लाती है, तो इसे IPO कहते हैं। अगर आप सही कंपनी का IPO चुनते हैं, तो शुरुआती निवेश से आपको भविष्य में बड़ा मुनाफा मिल सकता है। यह तरीका दीर्घकालिक निवेश के लिए बेहतरीन माना जाता है।

काफी बार कम्पनी इस आप्शन का फायदा उठा के लोगो को ठग भी लेती है। इस लिए IPO में इनवेस्ट करने से पहले अपनी पूरी रिसर्च करो उसके बाद deside करो की investment करना है या नहीं।

अपनी समझ और रिसर्च के बाद ही investment करना चाहिए बिना रिसर्च किए लॉस होने का चांस ज्यादा होता है ।

4. Swing Trading करें

स्विंग ट्रेडिंग भी ट्रेडिंग का एक प्रकार है जिसमे किसी भी company के शेयर को लॉन्ग टाइम के लिए hold करना होता है और बदले में आपको उसका high return मिलता हैं।आप इसे ऐसे भी समझ सकते है जैसे की SIP ये भी इसी का एक example है जिसमे आप इनवेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

स्विंग ट्रेडिंग में शेयर को कुछ दिनों या हफ्तों तक होल्ड करना होता है, ताकि उनके कीमतों में बदलाव से फायदा उठाया जा सके। यह तरीका उन लोगों के लिए अच्छा है जो लंबे समय तक निवेश करने के बजाय कुछ दिनों में ही मुनाफा कमाना चाहते हैं। स्विंग ट्रेडिंग में मार्केट के ट्रेंड्स को समझना जरूरी होता है।

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसे लगाने काफी आसान है लेकिन यह काम अपनी समझ और सूझ बूझ से करे इसमें लॉस होने का chances काफी होता है।

शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए आपको इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा सबसे पहले किसी भी एक verified ब्रोकर को चुने ( SEBI ) यह सब आज के आधुनिक युग में ऑनलाइन भी किया जा सकता हैं।

इसके बाद किसी भी एक अच्छे platform पर अपना ब्रोकर account बनाएउसमे add money करके आप आसानी से Earning कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में लॉस से कैसे बचें

शेयर मार्केट में यदि आपको Earning करनी है लेकिन आपको लॉस नही कराना तो आप इस paragraph को अंत तक पढ़ सकते है आपको इसमें हम कुछ टिप्स देने वाले है जिससे आपके लॉसेज कम हो सकते हैं। चलिए जानते हैं।

Daily मार्केट ट्रेंड को समझे और उसके बाद ही निवेश करें।अपनी daily research को जारी रखे और मार्केट को knowledge लेते रहे ।किसी भी प्रकार के निवेश से पहले किसी expert से सलाह जरूर लें।किसी भी प्रकार के investment से पहले अपनी रिसर्च को complete करे ताकि लॉसेस को कम किया जा सके जितना हो सकते लॉन्ग टर्म के लिए investment करे इसमें losses recover हो जाते हैं। और आपका पोर्टफोलियो ग्रीन बना रहता है जो एक अलग ही vibe देता हैं।

Investor के लिए कुछ टिप्स !

  • शेयर मार्केट में हमेशा लॉन्ग टाइम के लिए निवेश करें इसमें आपका लॉस होने का chances कम रहता है।
  • शेयर मार्केट में किसी के कहने पर न निवेश करे पहले उसे समझे उसके बाद ही अपना कदम आगे रखे
  • शेयर मार्केट में हर कोई अपने आप को स्पेशल समझता है इसी गलती आप न करे
  • हर किसी भी प्रकार की न्यूज पे यकीन न करें यह आपको कुछ समय के लिए विचलित कर सकती हैं।

FAQ – शेयर मार्केट से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q. शेयर मार्केट क्या है?

Ans.शेयर मार्केट वह जगह है जहाँ कंपनियों के शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है। इसमें निवेशक कंपनियों के हिस्से खरीदते हैं और उन्हें बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं।

Q. शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें?

Ans.शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। इसके बाद आप एक ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

Q. शेयर मार्केट से कमाई कैसे होती है?

Ans. शेयर मार्केट से कमाई दो तरीके से होती है:कैपिटल गेन: जब आप किसी शेयर को खरीदते हैं और उसकी कीमत बढ़ने पर उसे बेचते हैं।डिविडेंड: कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती है।शेयर खरीदने के लिए कौन-कौन सी रणनीतियाँ हैं?शेयर खरीदने के लिए विभिन्न रणनीतियाँ हैं जैसे:

लॉन्ग-टर्म निवेश: लंबी अवधि के लिए निवेश करना।

शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग: कम अवधि में खरीद और बिक्री करना।

सिप (SIP): एक निश्चित राशि को नियमित अंतराल पर निवेश करना।

Q. क्या शेयर मार्केट में निवेश करना सुरक्षित है?

Ans.शेयर मार्केट में निवेश करने में जोखिम होता है। यहाँ आपको लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। इसलिए, निवेश करने से पहले सही रिसर्च और सलाह लेना जरूरी है।

Leave a Comment