Tech with chain singh

ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं 2024 में

ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं :- नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैसे कमाने का एक नया तरीका बताने जा रहे है जिससे आप काफी अच्छी Earning कर सकते हैं। वो भी घर बैठे

ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं 2024 में

इस आर्टिकल में हम आपको Online Survey करके कैसे कमाई करनी है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है।

आज के इस दौर में पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है जिन में से एक है सर्वे करके Earning करना जो की सबसे आसान और सबसे बेस्ट तरीका है कमाई करने का तो चलिए जानते है की कैसे ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं।

ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं 2024 में

तो चलिए जानते है की सर्वे करके पैसे कमाने कोन कोन से तरीके हैं चलिए जानते है और सीखते है पैसे कमाने के कोन कोन से तरीके है और किन किन तरीको से पैसे कमाए जा सकते है सभी के बारे में विस्तार से जानते है।

ऑनलाइन Survey के काम में आपको क्या करना होता हैं?

Online Survey में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता आप only थोड़ा सा काम करके काफी अच्छे प्रॉफिट कर सकते है। 

ऑनलाइन सर्वे में आप छोटी-छोटी जानकारियां देखकर काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं यहां पर आपको अलग-अलग टाइप के सर्विस मिल जाते हैं जिस पर आपको अपना ओपिनियन शेयर करना रहता है और आप जिस हिसाब से ओपिनियन शेयर करते हैं वह आपका इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग अगर उन्हें ठीक लगता है तो आपको अलग-अलग अमाउंट पे किया जाता है। 

सर्वे करके अर्निंग करना या पैसे कमाना बहुत इजी है सर्वे में आपको ओन्ली ऑप्शंस का सलेक्शन करके आपको लास्ट पेज सबमिट करना रहता है जैसा आप इतना बात कर लेते हैं तो आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Survey काफी अलग-अलग प्रकार के होते हैं आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग जिन भी वेबसाइट या फिर आपको ट्राई करोगे जो कि हम आपको लास्ट में एक लिस्ट देने वाले उनमें से आप किसी भी हैप्पी वेबसाइट को ट्राई कर सकते हो वहां पर आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग सर्विस में पार्टिसिपेट करके काफी अच्छी धनराशि कमा सकते हैं।

Online Survey क्यों किया जाता हैं?

आप यदि सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की ऑनलाइन सर्वे क्यों किया जाता है तो इसके लिए आपको हम बता दें कि ऑनलाइन सर्वे यूजर्स के एक्सपीरियंस और यूजर के ओपिनियन के अकॉर्डिंग अलग-अलग कंपनी को उनका ओपिनियन चाहिए होता है।

 इसके अकॉर्डिंग वह अपना कुछ भी सर्विस या फिर प्रोडक्ट यदि लॉन्च करते हैं तो उसमें उनको सहायता मिल सकती है तो इस प्रकार आप सर्वे में जैसे पार्टिसिपेट करते हैं तो आपको ओपिनियन आप जैसे शेयर करते हैं तो ऐसे डिफरेंट डिफरेंट लोगों के ओपिनियन आते हैं तो उन्हें एक स्पेशल नीचे या फिर टॉपिक मिल जाता है जो उनको जरूरत होती है इसलिए ऑनलाइन सर्विस कराए जाते हैं।

इसके अलावा ऑनलाइन सर्वे करने की और भी काफी सारे महत्वपूर्ण कारक होते हैं जिनके लिए ऑनलाइन सर्वे कराए जाते हैं ऑनलाइन सर्वे करके आप जो भी डाटा शेयर करते हैं वह एक पार्टिकुलर कंपनियों से वेबसाइट के पास जाता है जिसे वह एनालाइज करके आगे शेयर करता है उसे वह भी पैसे कमाता है और आपको कुछ परसेंट अमाउंट कैशबैक के थ्रू दे देता है तो आप यदि कोई भी छोटी-मोटी जानकारी शेयर करते हैं तो उससे आगे चलकर यूजर्स को काफी प्रॉफिट नहीं होता लेकिन जो में होता है उसे इनके जरिए काफी अच्छी कमाई हो जाती है डाटा सेल करके।

तो आपकी जानकारी के लिए बता देना ऑनलाइन सर्वे में वही चीज डालने जो आपके पास अवेलेबल है या फिर आप शेयर करने में आपको कोई दिक्कत नहीं है ऐसी चीज बिल्कुल भी ना डालें जो आपके लिए हानिकारक हो। वैसे भी डाटा आप शेयर करें जो आप बिना किसी रीजन के शेयर कर सकते हैं और आपको उसे यदि आगे शेयर किया जाता है तो आपको कोई issue ना हों।

क्या हर कोई Online Survey को करके पैसा कमा सकता हैं ?

जैसा कि हमने आपको स्टार्टिंग में बताया कि आप ऑनलाइन सर्वे करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मिनिमम पैसे कमाने के लिए बात की जाए तो आप इस एप्लीकेशन से प्रतिदिन यदि सभी एप्लीकेशन जो हम आपको नीचे देने वाले हैं यदि हमको ट्राई करोगे तो आसानी से आप 100 से 150 रुपीस कमा सकते हैं लेकिन फिर भी यदि आप मिनिमम की बात करें तो ₹50 आसानी से कमा लोगे

ऑनलाइन Survey कैसे करें

ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आप काफी सारी एप्लीकेशंस और वेबसाइट से उन्हें ट्राई कर सकते हैं या फिर आप अपने अकॉर्डिंग सर्च करके भी वेबसाइट को देख सकते हैं। 

आप कोई सर्वे करके पैसे कमाने में इंटरेस्ट है तो आप अपने अकॉर्डिंग भी एक रिसर्च करके अच्छे-अच्छे एप्लीकेशन वेबसाइट को सेलेक्ट करके उन पर वर्क कर सकते हैं और अपनी आरंग की जर्नी को आगे बढ़ा सकते हैं।

किसी भी प्रकार की सर्वे एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर पैसा कमाने के लिए आपको मिली तीन स्टेप्स को करना काफी जरूरी है जो नीचे हमने आपको बताइए तो इसे थोड़ा ध्यान से पढ़ें।

1. Survey देने वाली App या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना

सबसे पहले आपको अपने अकॉर्डिंग कोई भी वेबसाइट या ऐप को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको उसे वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है अकाउंट आप अपनी जीमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर किसी से भी क्रिएट कर सकते हैं जैसा भी काम कर लेते हैं तो आपको अगले स्टेप्स को फॉलो करना है।

नोट :- 

  • अकाउंट बनाते समय ध्यान दे की आप अपने वॉलेट के numbers से ही signup करे।
  • क्योंकि यदि आप ऐसा करते है तो आपको पैसे रिडीम करने के लिए आसानी होगी।

2. Profile Details को पूरा करें

कैसे एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेते हैं फिर आपको एक अपनी प्रोफाइल आईडी मिलेगी उसको आपको अच्छे से कंप्लीट कर लेना उसमें जो भी डिटेल मांग जाएगी सबको आपको फ्लिप करके सबमिट कर देना है ताकि आपको आपकी प्रोफाइल के अकॉर्डिंग सर्विस सजेस्ट किया सके। 

नोट :- 

  • ध्यान रहे हैं आप यहां पर जो भी अपनी प्रोफाइल में फिलप करेंगे आपको उसके अकॉर्डिंग ही सर्वे मिलने वाले हैं।
  • अपनी प्रोफाइल में वह सब चीज ही ऐड करें जो आपको इंटरेस्ट हो अनावश्यक चीज ऐड करके अपने एक्सपीरियंस को कमना करें।

3. Survey को पूरा करना

जैसे ही अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर लेते हैं आपको काफी सारे सर्वे सजेस्ट होने लग जाएंगे तो आपको उनका ध्यान से पढ़ना है और सर्विस को कंप्लीट करना है जैसा आप सर्वे कंप्लीट करते हैं तो आपको जो अमाउंट वहां पर दिखाया जाएगा वह आपको अपने वॉलेट या प्रोफाइल में ऐड हो जाएगा।

नोट :- 

  • आपको ज्यादा सर्वे यदि चाहिए तो आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छे से complete करना होगा।
  • सर्वे से ज्यादा Earning करने के लिए आपको सभी सर्वे में पूरी तरह से पार्टिसिपेट करना पड़ेगा 

हम ऑनलाइन सर्वे को करके डेली कितना Rupees कमा सकते हैं ?

आपने ये चीज यूट्यूब पे नोटिस की होगी की काफी ऐसे creator है जो अपने thumbnail में लिख देते है की सर्वे करके कमाइए 500₹ per day तो आपको हम बता दे की ऐसी कोई website या app नही है जो आपको इतने रुपए दे सके 

लेकिन यदि आपको जानना है तो हम आपको बता देते है आप इस आर्टिकल को पढ़ के जिन जिन Apps या website को ट्राई करेंगे तो आपको minimum हर दिन के ₹50-₹60 तक की कमाई कर सकते है। 

ऑनलाइन Survey करके पैसे कमाने वाले Website/Applications 

दोस्तो हम आपको यहां पे कुछ इस application और website बता रहे है जिससे आप डेली वर्क करके काफी अच्छे पैसे बना सकते हो। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है आप only अपना थोड़ा समय निकाल के कुछ टाइम के लिए काम करके अपनी dialy आय को generate कर सकते है।

Survey Application Indian Survey Website
Ysense IndiaSpeaks
SurveyMonkey YouGov
Typeform Swagbucks
LimeSurvey The Panel Station
Zoho Survey MyPoints
SurveySparrow Opinion World
QuestionPro Opinion Bureau
SoGoSurvey iPanelOnline
Formstack Viewfruit
QuickTapSurvey Surveytime

आप इन सभी वेबसाइट से काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। यहां पर हमने जितनी भी वेबसाइट्स यह एप्लीकेशन बताइए सभी को आप एक-एक करके ट्राई कर सकते हैं और आपको यदि सही लगे तो आप अपने कोडिंग किसी भी वेबसाइट से कमाई स्टार्ट कर सकते हैं सभी वेबसाइट से एप्लीकेशन आपको काफी अच्छा लाभ कम कर देने वाली है। 

आप अपने अकॉर्डिंग वेबसाइट को चूज करके उनके अंदर काम करके पैसे अर्न कर सकते हैं।

Conclusions :

आज किस आर्टिकल में हमने यह जाना की ऑनलाइन सर्वे करके कमाई कैसे की जाती है यदि आप कुछ आर्टिकल रिलेटेड कोई भी क्वेरी या फिर आपका कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमसे बेचारा के पूछ सकते हैं हम आपको जितना जल्दी संभव हो सके आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसी के साथ इस आर्टिकल में हमने जिन भी तरीके और एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह किसी प्रकार से प्रमोशन लेवल नहीं है हम आपको रियल जेनुइन सभी एप्लीकेशन बता रहे हैं तो आप उनको ट्राई करके अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को आगे बढ़ा सकते हैं।

FAQs : (ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाएं 2024 में )

Q. क्या ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए जा सकते है ?

Ans जी हां आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment